ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,जिला शिक्षा अधिकारी ने किया छात्रों से संवाद

गाडरवारा। बीते बुधवार को समीपी ग्राम खुरसीपार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले ने निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से संवाद किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा की कोविड 19 संक्रमण के चलते बहुत दिनों बाद 9 से 12 वी तक की कक्षाएं शुरू हुई है सभी छात्र छात्राएँ तय दिन एबं समय पर कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय आएं एवं पढ़ाई करें। लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है ऐसी स्तिथि में तय समय पर कोर्स पूरा हो इसी मंशा को ध्यान में रखकर छात्र छात्राएँ पढ़ाई करें। विदित हो की ग्राम खुरसीपार में चल रहै कोविड टीकाकरण में बतौर नोडल अधिकारी श्री इंग्ले का आगमन हुआ था उनसे जनपद सदस्य मनोज दुबे एवं मकरंद कौरव ने विद्यालय के विकास सबंधी चर्चा की। श्री इंग्ले ने विद्यालय प्रबन्धन की प्रशंसा भी की।इस अवसर पर स्कूल में प्राचार्य अनूप शर्मा , राजेश बरसैयां सहित विद्यालय का शेक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।

Aditi News

Related posts