25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर,मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि नरसिंहपुर जिले से संबंधित 40 हितग्राहियों के लिए कुल 28 लाख 45 हजार रूपये की राशि मंजूर

नरसिंहपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वेच्छानुदान निधि से नरसिंहपुर जिले से संबंधित 40 हितग्राहियों के लिए कुल 28 लाख 45 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है।
   इस सिलसिले में इंद्रा वार्ड नरसिंहपुर की आयुषी पिता अनिल कुमार साहू हेतु 80 हजार रूपये, कान्हरगांव के रामाधार अत्मज उमाशंकर कौरव हेतु 25 हजार रूपये, घाट पिंडरई के देवेन्द्र पिता दयाल सिंह लोधी हेतु एक लाख 25 हजार रूपये, चिरिया के प्रमोद आत्मज कैलाश चंद्र ढिमोले हेतु एक लाख रूपये, कौंड़िया के हरिनारायण आत्मज तेजराम ममार हेतु दो लाख रूपये, शास्त्री वार्ड गाडरवारा के गनपत आत्मज नथमल सोनी हेतु दो लाख रूपये, भगत सिंह वार्ड गाडरवारा की योगिता चौरे पुत्री बसंत चौरे हेतु 50 हजार रूपये, श्रीधाम कॉलोनी सुभाष वार्ड करेली की बेबी ऑफ साक्षी पिता नरेन्द्र अग्रवाल हेतु 30 हजार रूपये, कुम्हड़ाखेड़ा के प्रमोद सिंह पिता नरेन्द्र सिंह चौहान हेतु दो लाख रूपये, माता मोहल्ला रामपुर तेंदूखेड़ा के ओमप्रकाश पुत्र बालाप्रसाद पटैल हेतु 7 हजार रूपये, बांसखेड़ा की मुन्नी बाई पत्नी हरप्रसाद तिवारी हेतु 30 हजार रूपये, महाराणा प्रताप वार्ड शांति नगर कॉलोनी गाडरवारा की शकुन पिता मनोहर सिंह राठौर हेतु 60 हजार रूपये, नेहरू वार्ड नरसिंहपुर के अभय पिता केसी राय हेतु 50 हजार रूपये, बढ़ैयाखेड़ा के नारायण सिंह पटैल हेतु एक लाख रूपये, बम्हौरीखुर्द के कैलाश आत्मज बलवान हेतु 40 हजार रूपये, बरमानकलां के प्रदीप पिता बलवीर जाट हेतु 50 हजार रूपये, कौंड़िया के आदर्श मोहन अग्रवाल हेतु 10 हजार रूपये, बम्हौरीखुर्द के कीरत सिंह आत्मज नन्हे भैया पटैल हेतु 15 हजार रूपये, ऊसरी की शकुनतला पत्नी हाकम सिंह राय हेतु 50 हजार रूपये, डोभी के एकम सिंह पिता मोहन सिंह पटैल हेतु 40 हजार रूपये, नांदनेर की अर्चना शुक्ला पति विजय कुमार शुक्ला हेतु 50 हजार रूपये, कंधरापुर के महेन्द्र सिंह पिता माखन सिंह घोषी हेतु 50 हजार रूपये, बारहाबड़ा के रामकुमार पिता मुलायम चंद पचौरी हेतु 35 हजार रूपये, कामती की सरला कौरव पत्नी जगमोहन कौरव हेतु 40 हजार रूपये, निरंजन वार्ड गाडरवारा की श्रीमती सुधा पत्नी गोविंद प्रसाद गुप्ता हेतु 40 हजार रूपये, इतवारा बाजार कंदेली नरसिंहपुर की सुशीला पति राजेश नेमा हेतु 60 हजार रूपये, तेंदूखेड़ा के अभिषेक राय को 50 हजार रूपये, तेंदूखेड़ा के राजेश पिता रामेश्वर प्रसाद पालीवाल हेतु 50 हजार रूपये, पांजरा के प्रदीप पिता पंचम लाल साहू हेतु एक लाख रूपये, पांजरा के प्रेमलाल साहू हेतु एक लाख रूपये, भामा वार्ड गाडरवारा की गीता पति तेजराम जाटव हेतु 70 हजार रूपये, तेंदूखेड़ा के राजेन्द्र कुमार पिता हरिनारायण अवस्थी हेतु 65 हजार रूपये, विपतपुरा रोसरा के अनूप सिंह तोमर हेतु एक लाख रूपये, सूखाखैरी के रसूल खान पिता नन्हेखान हेतु 60 हजार रूपये, तेंदूखेड़ा के राजेश पिता रामेश्वर प्रसाद पालीवाल हेतु एक लाख 50 हजार रूपये (नियम शिथिल करते हुए अतिरिक्त राशि), नोनी करेलीकलां के जितेन्द्र आत्मज संतोष दोहिया हेतु एक लाख रूपये, मुरलीधर वार्ड गोटेगांव के आशीष पिता कैलाशचंद्र अग्रवाल हेतु 50 हजार रूपये, पिपरिया- करेली के विपिन पिता ताराचंद कौरव हेतु 30 हजार रूपये, किसानी वार्ड नरसिंहपुर के राजीव सराठे हेतु 50 हजार रूपये और केशवानंद नगर वार्ड सांईखेड़ा के ओमप्रकाश पिता नन्हेलाल हेतु 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि संबंधित अस्पताल/ हितग्राही के स्वयं के खाते में भुगतान की गई है।

Aditi News

Related posts