30.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा,मानव सेवा के साथ पूर्ण हुआ असंख्य रुद्री निर्माण

गाडरवारा ।गत दिवस नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पं मुकेश बसेडिया के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास मे तीन दिवसीय असंख्य रुद्री निर्माण व सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन माँ विजयासन इंस्टीटयूट मे कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन कर आयोजित किया गया । प्रतिदिन वैदिक धर्म के अनुसार गाय, व्रिप व कन्याओ का पूजन कर उन्हे वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद लिया एवं परहित धर्म सर्वोपरि होता है इसी तर्ज पर वृद्धजनो, दिव्यांगो व निराश्रित व्यक्तियों को मच्छरदानी, कंबल , वस्त्र प्रदान कर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। असंख्य रुद्रीनिर्माण व सुंदरकांड अनुष्ठान मे रुद्री निर्माण व रुद्राभिषेक पं अमित चौबे शास्त्री के सानिध्य मे बसेडिया परिवार के साथ साथ माँ विजयासन इंस्टीटयूट की बेटियो व स्टाफ ने मिलकर किया। आयोजन के दौरान मुकेश बसेडिया ने बताया कि उपरोक्त अनुष्ठान विगत 6 वर्षो से अनवरत चल रहा है जिसमे धर्म के साथ साथ इंसानियत ध व सेवा को अधिक महत्व दिया जाता है क्योकी शास्त्रो मे परहित को सबसे बड़ा धर्म बताया है । सामाजिक समरसता के लिये यह आयोजन प्रारंभ किया गया है जिसमे सभी धर्म जाति,वर्ग , उम्र के भेदभाव को ना रखकर सभी एक साथ मिलकर रुद्री निर्माण कर रुद्राभिषेक करते है परंतु विगत वर्ष से कोरोना महामारी के कारण आयोजन को पारिवारिक व संक्षिप्त किया गया है । कार्यक्रम मे पूर्व विधायक सम्मानीय श्रीमति साधना स्थापक , गौरीशंकर खेमरिया , सत्यनारायण ढिमोले ,राजेन्द्र राजौरिया, भैयाजी रावत , गोविंद ढिमोले , सुरेश बसेडिया ,गुड्डू तिवारी ,मधुसूदन पटेल अन्य वरिष्ठजनो की गरिमामयी उपस्तिथि रही । उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन मे नेतराम कौरव, गणेश कौरव, प्रिन्स बसेडिया, अनुज शर्मा, दीपक शर्मा , मनोज शर्मा ,भूपेन्द्र विश्वकर्मा ,हेमंत विश्वकर्मा , कीर्ति विश्वकर्मा , आरती कहार , पूजा कहार , शालीनि कौरव , कीर्ति शर्मा ,राघव दुबे , दीपक शर्मा, महेंद्र शर्मा, खेमचंद कुशवाहा , नीरज शर्मा ,तनुश्री बसेडिया, ने आयोजन को सफल बनाने मे विशेष योगदान दिया । विदित हो की मुकेश बसेडिया विगत अनेक वर्षो से दुर्गम पहाड़ों पर वसे आदिवासियो की सेवा के साथ निराश्रित ,वृद्धों , बेटियो की सेवा स्वयं के खर्चे पर करते है।

Aditi News

Related posts