26.8 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
Uncategorizedधर्म

श्रावणी उपाकर्म ब्राह्मणों एवं अन्य सभी सनातनी यों ने ब्रह्मांड घाट पर मनाया वार्षिक श्रावणी उपाकर्म

आत्म शुद्धि का विश्वकप श्रावण पूर्णिमा को जाने अनजाने में वर्ष भर के पापों के प्रायश्चित एवं उनके अशुभ फलों को नष्ट करने के लिए मनाया जाता है प्राचीन काल में इसी दिन से अध्ययन प्रारंभ करने की परंपरा थी श्रावण नक्षत्र से युक्त पूर्णिमा में नहाने से पित्र देव एवं प्रकृति को संतुष्टि एवं शांति प्राप्त होती है

आयोजन इस दौरान सभी लोग विशेष औषधियों पंचगव्य आदि से स्नान करते हैं और विशेष संकल्प के द्वारा अपने पापों का छह करते हैं साथ ही नए यज्ञोपवीत धारण करते हैं अपने कुल परंपरा के ऋषियों का पूजन हवन करते हैं

आचार्य देवव्रत पाराशर के अनुसार यह पर्व केवल ब्राह्मणों का नहीं अपितु प्रत्येक सनातनी यों को मनाना चाहिए

उपस्थित जन पंडित देवव्रत पाराशर सूरज शास्त्री राकेश शर्मा नेमा जी विश्वकर्मा जी हरिओम पाराशर आजाद पटेल आशीष पटेल अवनीश कौरव अभिषेक राजपूत आदि कई गणमान्य सनातनी उपस्थित थे

Aditi News

Related posts