39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
रोजगार

भोपाल,राज्य सरकार ने 14 जिलों के कलेक्टरों के तबादलों के थोड़ी देर बाद ही 39 आइपीएस अफसरों के तबादले किए,कई एसपी और एएसपी इधर से उधर

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात को कई आइपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने 14 जिलों के कलेक्टरों के तबादलों के थोड़ी देर बाद ही 39 आइपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें डीजी, एडीजी, आईजी और एसपी स्तर के आइपीएस अफसर शामिल हैं।

रायसेन जिले की एसपी मोनिका शुक्ला अब विदिशा जिले की एसपी होंगी, वहीं रायसेन जिले के एसपी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि 31 अगस्त तक सरकार ने तबादलों के लिए प्रतिबंध हटाया था, इसके बाद भी अन्य विभागों के तबादले आदेश जारी हो रहे हैं।

इनके हुए तबादले

  • 1987 बैच के आइपीएस अफसर पवन कुमार जैन को संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग से होमगार्ड का महानिदेशक (DG) बनाया है।
  • 1992 बैच के आइपीएस अफसर डीसी सागर को अतिरिक्त महानिदेशक (AIG) शहडोल जोन में पदस्थ किया गया है। इससे पहले सागर भोपाल में पीटीआइ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
  • 1992 बैच के आइपीएस अफसर जनार्दन को शहडोल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से भोपाल पुलिस मुख्यालय में पीटीआरआइ का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया है ।                 1993 बैच के रवि कुमार गुप्ता को नया खेल एवं युवक कल्याण का संचालक बनाया गया है। इससे पहले गुप्ता आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ थे।
  • 1994 बैच के आइपीएस अफसर आशुतोष राय को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल से हटाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बालाघाट जोन में पदस्थ किया गया है।
  • 1995 बैच के योगेश देशमुख को उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद से हटाकर भोपाल पुलिस मुख्यालय स्थित सायबर सेल का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
  • 1995 बैच के केपी वेंकटेश्वर राय को रीवा जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया है। पहले राव बालाघाट जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक थे।
  • 1996 बैच के आइपीएस अफसर योगेश चौधरी को सायबर सेल भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता-2 में पदस्थ किया है। इनका मुख्यालय पुलिस मुख्यालय होगा।
  • 1997 बैच के उमेश जोगा को रीवा जोन के महानिरीक्षक के पद से हटाकर जबलपुर में पुलिस महानिरीक्षक बनाया है।
  • 1999 बैच की दीपिका सूरी को पुलिस महानिरीक्षक आपदा प्रबंधन होमगार्ड से पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन में पदस्थ किया गया है।
  • 2000 बैच के संतोष कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) से उज्जैन जोन में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया है।
  • 2001 बैच के जितेंद्र सिंह को होशंगाबाद पुलिस महानिरीक्षक के पद से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक (महिला अपराध) पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है।
  • 2002 बैच के आइपीएस अफसर बीएस चौहान को जबलपुर महानिरीक्षक से पीएचक्यू भोपाल में डीआइजी अअवि पदस्थ किया गया है।
  • वहीं 2003 बैच के आइपीएस अफसर अशोक गोयल को अअवि पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय से हटाकर भोपाल पुलिस मुख्यालय में पुलिस सुधार विभाग का पुलिस महानिरीक्षक बनाया है।

कई एसपी और एएसपी इधर से उधर

राज्य शासन के गृह विभाग ने डीजी होमगार्ड, एडीजी और आईजी स्तर के कई अफसरों के तबादले किए हैं। इनके साथ ही प्रदेश के कई जिलों के एसपी और एएसपी को भी बदला गया है। शनिवार रात को यह सूची जारी की गई है।

  • 2009 बैच के आइपीएस अफसर को रीवा का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया है, पहले भसीन पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
  • 2009 बैच के आइपीएस सुनील कुमार पांडे को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू से मंदसौर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया है।
  • 2009 बैच की आइपीएस अफसर मोनिका शुक्ला को रायसेन से विदिशा जिले का एसपी बनाया है। मोनिका शुक्ला अब मुख्यमंत्री के क्षेत्र देखेंगी।
  • 2009 बैच के सुनील कुमार जैन को जबलपुर रेलवे के एसपी पद से हटाकर कटनी का एसपी बनाया है।
  • 2009 बैच के आइपीएस अफसर टीके विद्यार्थी को 34वीं वाहिनी विसबल धार से हटाकर निवाड़ी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया है।
  • 2010 बैच के निमिष अग्रवाल को बड़वानी एसपी से हटाकर इंदौर पीटीएस का एसपी बनाया है।
  • 2010 बैच के मनोज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू से हटाकर अलीराजपुर का एसपी बनाया है।
  • 2010 बैच के राकेश कुमार सिंह को रीवा एसपी से ग्वालियर में 13वीं वाहिनी में पदस्थ किया है।
  • 2012 बैच के मयंक अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कटनी से सीहोर जिले का एसपी बनाया है।
  • 2013 बैच के आइपीएस अफसर विनायक वर्मा को विदिशा पुलिस अधीक्षक से हटाकर जबलपुर रेलवे का एसपी बनाया है।
  • 2014 बैच के आइपीएस अफसर दीपक कुमार शुक्ला को सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर से बड़वानी का एसपी बनाया है।
  • 2014 बैच के गुरुकरण सिंह को भोपाल सायबर सेल के एसपी पद से हटाकर होशंगाबाद जिले का एसपी बनाया है।
  • 2014 बैच के आइपीएस अफसर विकास कुमार सहवाल को उमरिया एसपी से रायसेन का एसपी बनाया है।
  • 2014 बैच की आइपीएस अफसर निवेदिता गुप्ता को सेनानी 14वीं वाहिनी ग्वालियर से इंदौर एसपी (रेल) बनाया है।
  • 2014 बैच के शशींद्र चौहान को पुलिस अधीक्षक सीहोर से हटाकर पीटीएस सागर का एसपी बनाया है।
  • किरणलता केरकेट्टा को इंदौर रेलवे के एसपी पद से सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल मुख्यालय पदस्थ किया है।
  • वहीं आलोक कुमार को निवाड़ी एसपी से सेनानी 14वीं वाहनी विसबल ग्वालियर पदस्थ किया गया है।
  • सिद्धार्थ चौधरी को मंदसौर एसपी पद से हटाकर सेनानी 24 वीं वाहिनी विसबल जावरा रतलाम पदस्थ किया गया है।
  • प्रमोद कुमार सिन्हा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू से उमरिया जिले का एसपी बनाया है।
  • इनके अलावा विजय भागवानी को अलीराजपुर जिले के एसपी पद से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू पदस्थ किया है।

संतोष सिंह गौर का प्रमोशन

राज्य सरकार ने 2009 बैच के आइपीएस अफसर संतोष सिंह गौर को होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक से हटाकर उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू पदस्थ किया है। राज्य शासन ने इनके लिए अलग से आदेश जारी किया है।

Aditi News

Related posts