28.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,शिक्षक दिवस पर मुकेश बसेडिया ने किया उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

गाडरवारा। रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के अग्रणी वरिष्ठ समाजसेवी एवं माँ विजयासन इंस्टीट्यूट गाडरवारा के डायरेक्टर मुकेश बसेडिया द्वारा संस्कार पैलेस में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 55 उत्कृष्ट शिक्षको के साथ रक्तवीरो , कोरोना योद्धा , तथा बनांचल सेवा सहयोगियो एवं बेटियो का सम्मान डायरी , पेन, मास्क, सेनेटाइजर , प्रशस्ति पत्र ,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का प्रतीक चिन्ह देते हुए रुद्राक्ष माला एवं मेडल पहनाकर किया गया। जनवरी माह में साईंखेड़ा विकासखण्ड के उत्कृष्ट शिक्षको के सम्मान कार्यक्रम का सफल निर्देशन कर चुके कार्यक्रम निर्देशक माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के निर्देशन में इस बार पुनः आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षको, चीचली विकासखण्ड के उत्कृष्ट शिक्षको, को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां विजयासन, डॉ राधाकृष्णन के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तदोपरांत इंस्टीट्यूट की परंपरा अनुसार मुकेश बसेडिया ने पांच कन्याओं का पूजन कर उन्हें वस्त्र प्रदान किये एवं वृद्धजनो के लिये वस्त्र एवं मच्छरदानी भेंट की। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रामराजा वस्त्र के साथ सरस्वती कुंज उपहार भेंटकर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में अपने स्वागत भाषण में मुकेश बसेडिया ने उनके द्वारा किये गए समाजसेवी कार्यक्रमो की जानकारी देते हए कहा की समाजसेवा ही मेरा परमधर्म है।विगत 13 वर्षों से स्वयं के खर्चे पर मेरे द्वारा वनांचल ग्रामो में निराश्रित वृद्ध जनो की सेवा की जाती रही है। तथा विगत वर्ष से कोरोनाकाल में मैने सुदूर वनाचंल ग्रामों में ग्रामीणों को राशन सामग्री पहुँचाकर पीड़ित मानवता की सेवा करने का कार्य किया है। इसके अलावा कोरोना काल मे वेक्सीन सेंटरों पर सेवाएं देने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सको, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के सम्मान के बाद आज शिक्षक दिवस पर शिक्षको के सम्मान का अवसर हमे मिला है। कार्यक़म के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्य्क्ष अभिलाष मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा की समाज मे शिक्षक हमेशा ही सम्मानीय रहे है । शिक्षक दिवस पर मुकेश बसेडिया द्वारा शिक्षको का सम्मान करना एक अनुकरणीय पहल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने कहा की समाज मे शिक्षक राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करते है। हमेशा शिक्षको के सम्मानित होने से खुशी का अनुभव होता है। कार्यक्रम में संचालन कर रहे प्रफुल्ल दीक्षित को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनका सम्मान शाल, श्रीफल से श्री बसेडिया ने किया। कार्यक्रम के अंत मे संदीप स्थापक के आभार प्रदर्शन के उपरांत अतिथियों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य गौतम पटैल, रविशेखर जायसवाल , संतोष शर्मा, पूजा तिवारी, अरविंद बोहरे,रामशंकर दुबे , शिवाकांत मिश्रा, सुरेश श्रीवास्तव, राजकुमार गुर्जर, देवीसिंह कौरव, गौरीशंकर खेमरिया, हरिशंकर कुशवाहा, राजीव दुबे, राकेश खेमरिया , भैयाजी रावत , बीआरसी डी के पटैल, चंदन शर्मा ,रामस्वरूप शर्मा खेमचंद रावत, राजेश्वर शर्मा, जागेश्वर उपाध्याय , मनीज शर्मा , रामस्वरूप दुबे आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे।उल्लेखनीय है की शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में बुजुर्ग शिक्षको नारायण प्रसाद दुबे, ओंकार बसेडिया, हरदयाल चौहान, श्यामस्वरूप खरे, श्रीमती शीला वर्मा, जगदीश शर्मा, जीपी रूसिया के अलावा उत्कृष्ट शिक्षको के रूप में लेखराम गौतम, सुप्रिया पाठक, निधि साहू, मनीष श्रीवास्तव, रामकुमार कौरव, सुनीता सोनी,आराधना चौहान, सुषमा पटैल, भेजनलाल पिपरेवार,शिवदयाल साहू, दलगंजन सिंह कौरव, विजय नामदेव, नेतराम कौरव, अजीत कौरव, भारती कौरब, ब्रजेश कुमरे, प्रमोद साहू, हरप्रसाद ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर लक्ष्मीनारायण मेहर , गोविंद ताम्रकार, शिवा ताम्रकार, योगेंद सिलावट, दीपक चौरसिया, विपिन फौजदार , कोरोना योद्धा के रूप में प्रफुल्ल दीक्षित, नरेश मेहरा, प्रदीप कौरव , रक्तवीरो के रूप में दिनेश गुर्जर, आशीष राय , सहयोगी के तौर पर बीएसी संदीप स्थापक, मधुसूदन पटैल के साथ कीर्ति विश्वकर्मा, शालिनी कौरव, आरती कहार, कीर्ति कोरी, तुलसा वर्मा , मिथलेश कौरव, नेतराम सिंह कौरव , अनुज शर्मा ,गणेश कौरव एवं कीर्ति शर्मा को वनाचंल ग्रामों में राशन पैकिट एवं मास्क निर्माण सहयोग हेतु सम्मानित किया। कार्यक्रम में महेश अधरुज, सतीश नाईक, रत्नेश मिश्रा, प्रियेश जैन,अजय नामदेव, संजय सोनी, राजेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र पटैल प्रिंस बसेडिया, संजय शुक्ला , अनुज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts