27.3 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा(साईखेड़ा)कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता झाँकी निकाली गई

गाडरवारा। बीते मंगलवार को राज्य स्तरीय मॉडल शासकीय प्राथमिक बालक शाला तूमड़ा द्वारा नगर परिषद एवं पुलिस थाना साईखेड़ा के सौजन्य से नगर परिषद साईंखेड़ा के मुख्य मार्गों में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने एवं समयावधि में वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने हेतु जागरूकता के उद्देश्य से एक अद्भुत प्रेरक झाँकी प्रस्तुत की गई। इस झाँकी की विशेषता यह रही की इसमें स्कॉउड – गाइड के बच्चों के मॉडल प्रस्तुत किए गए थे अर्थात कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए असली बच्चे ना होकर उनके प्रतीक रूप का प्रस्तुतिकरण किया गया । झाँकी के सभी प्रतीक बच्चों के चेहरे पर मास्क लगे हुये थे और झाँकी में विभिन्न प्रकार के जागरूकता नारों से युक्त दप्तियाँ मौजूद थीं। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए तूमड़ा मॉडल शाला की नीव रखने वाले शिक्षक हल्केवीर पटैल ने झाँकी में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं बार – बार साबुन से हाथ धोने तथा वैक्सीन लगवाने जैसी बातों को हर चौराहे पर बोलकर लोगों को जानकारी दी। इस भव्य झाँकी में नगर परिषद साईंखेड़ा सी.एम .ओ. जयप्रकाश रजक व थाना प्रभारी , अनिल अजमेरिया तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनारायण की स्वीकृति ली गई।झाँकी को शासकीय प्राथमिक मॉडल शाला तूमड़ा (शिक्षा विभाग),नगर परिषद साईंखेड़ा व पुलिस थाना साईंखेड़ा के सहयोग से सफल बनाया गया। साथ ही रूपाली कलेक्शन, जीवन छाया व शरद जैन गारमेंट्स के सहयोग से बच्चों के स्टैचो़ अरेंज किये गए। इस आयोजन में शिक्षक हल्केवीर पटैल, प्रधान पाठक मनीष पटैल, नगर परिषद से उपयंत्री दीपक धुर्वे, श्री मुरारी दीक्षित, राकेश भदौरिया, राजकुमार पटैल, महेंद्र शर्मा अंकित भदौरिया, कानून अग्रवाल, राम शर्मा, शेरसिंह कुशवाहा, सुरेन्द्र हरिजन, राहुल खरे, बाबूसिंह राजपूत, चन्द्रपाल राजपूत, सीताराम विश्वकर्मा, दुर्गेश नामदेव, पंकज राजपूत, सोमनाथ, सिद्धार्थ राजपूत, अनुराग चौकसे, पुष्पेन्द्र चौकसे, दिनेश नौ रिया, राघवेन्द्र राजपूत, सुदामा रजक सहित थाना साईं खेड़ा पुलिस बल व क्षेत्रीय शिक्षक उपस्थित रहे।इस आयोजन की सफलता पर जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी डी डी वर्मा एवं जन शिक्षक प्रशांत राय सहित समस्त बीआर सी कार्यालय ने शुभकामनाएँ दी हैं।

Aditi News

Related posts