34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,18 में 5 वीं कृति का विमोचन समारोह,जुड़ेगी साहित्य जगत व राजनैतिक क्षेत्र की हस्तियां

करेली। मप्र के साहित्य जगत में अपनी श्रेष्ठतम पहचान बनाने वाले नगर के जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार नारायण श्रीवास्तव की 5 वीं कृति कविता की चार पंक्तियों से….का विमोचन समारोह व काव्य पाठ का आयोजन साखी साहित्य परिषद, करेली द्वारा शनिवार, 18 सितम्बर 2021 को समय दोपहर 2:00 बजे से पंडित रामेश्वर प्रसाद मिश्र सभागार सरस्वती शिशु मंदिर, करेली में किया जा रहा है। जिसमे नगर के सभी विशिष्ठ जन सादर आमंत्रित है । समारोह के प्रथम चरण में नारायण श्रीवास्तव की  5वीं कृति कविता की चार पंक्तियों से….का विमोचन कैलाश सोनी सांसद राज्य सभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी संघ के मुख्य आतिथ्य, देवेन्द्र सिंह जी पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरसिंहपुर की अध्यक्षता में किया जावेगा। मुख्य समीक्षक के रूप में प्रोफेसर डॉ. दिवाकर राजपूत क्षेत्रीय निदेशक म.प्र. भोज मुक्त वि.वि  प्रोफेसर डॉ. प्रकाश चंद डोंगरे वरिष्ठ साहित्यकार नरसिंहपुर रहेंगे समारोह में विशिष्ट अतिथि मान, प्रोफेसर डॉ. विनोद निगम, वरिष्ठ साहित्यकार होशंगाबाद प्रोफेसर डॉ. यतीन्द्र महोबे अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार रहेंगे कार्यक्रम का संचालन- अभिषेक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार द्वारा किया जावेगा। समारोह के द्वितीय चरण में काव्यपाठ डॉ. सुधीर सिंघई वरिष्ठ साहित्यकार के मुख्य आतिथ्य श्रीमति सरोज पटेल पूर्व अध्यक्ष कृ. उ. मण्डी अध्यक्ष, तेन्दूखेड़ा की अध्यक्षता, धनराज चौकसे अध्यक्ष सार्वजनिक पुस्तकालय, गाडरवारा पं.  राजेन्द्र सहारिया, अमित बिल्लौरे, सोहागपुर, प्रेमप्रकाश चौबे “प्रेम” कुबई बीना, रामकिशोर नाविक, इटारसी, रमेश तिवारी, दमोह रोहित रमन, गाडरवारा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित है । साखी साहित्य परिषद परिवार करेली के संरक्षक बाबूलाल दुबे, सत्यप्रकाश पेठिया, वेदप्रकाश साहनी, टीकाराम रैकवार, सचिव खलील करेलबी, परामर्श दाता प्रो. माधव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कालीदास बघेल, प्रेम पटेल, कार्यालय मंत्री रामनारायण कौरव, कोषाध्यक्ष शंकर पाल सिंह चौहान, सहसचिव अनंत स्वामी, प्रचार मंत्री व समस्त सदस्यों ने सहभागिता का आग्रह किया है।

Aditi News

Related posts