37.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
Uncategorizedशिक्षा

भोपाल, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुईं प्रदेश की प्राथमिक शालाएँ

मंत्री श्री सारंग ने किया निरीक्षण, टॉफी और पेन-पेंसिल बाँटी

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर पहुँचकर प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सारंग ने बच्चों को तिलक लगाकर टॉफी, पेन-पेंसिल और पुस्तकें भेंट कीं। उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक पढ़ाया भी।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आज से प्रदेश में कोरोना गाइड-लाइन के पालन के साथ शासकीय प्राथमिक शालाएँ लम्बी अवधि के बाद फिर से शुरू की गई हैं। बच्चे मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल आये हैं। अभिभावकों की रजामंदी पर ही बच्चे कक्षाओं में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल अभी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरू किये गये हैं।

प्रदेश में बहुत समय के बाद प्राथमिक शालाएँ पुन: शुरू की गई हैं। तुलसी नगर स्थित विद्यालय बच्चों के आगमन के लिये सजाया गया था। बच्चे अपनी कक्षाओं को बैलून से सजा देखकर गद्गद हो रहे थे। उनके आगमन पर तिलक और टॉफी, पेन-पेंसिल, किताबें आदि उन्हें मिलने से उनकी खुशी दोगुनी हो गई थी।

Aditi News

Related posts