37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर (करेली) पुलिस को बड़ी सफलता हासिल, दिनदहाड़े हुई लाखो की चोरी का चंद घंटों में खुलासा

नरसिंहपुर (करेली) के व्यवसायी नवीन चंद चैन पिता स्व. संतोष चन्द जैन उम्र 39 साल निवासी राजेन्द्र वार्ड करेली थाना करेली का थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वे अपने समस्त परिवार के साथ जैन समाज के पर्यूषण पर्व के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये जैन मंदिर घर से करीब 03.00  बजे चले गये थे, घर पर घरेलू कार्य करने वाली बाई को साफ सफाई व दैनिक कार्य से छोडकर गये थे । जब वहा से वापस आये तो पता चला कि बैडरूम तथा अलमारी का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात तथा नगद पैसे किसी ने चोरी कर लिये है । उन्होने बताया था कि उनके घर मे करीब सोने के विभिन्न जेवरो के रूप मे 37 तोला सोना तथा करीब 60 तोला चांदी के आभूषण के साथ करीब 45500/रूपये नगदी सहित करीबन 17 लाख 30 हजार रूपये का सामान चोरी हो गये है । रिपोर्ट पर थाना करेली मे अपराध क्र. 872/21 धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया  ।गंभीर घटना की सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम एवं वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी ।पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जिनके पालन मे फरियादी के घर के सभी सदस्यो  व दुकान मे काम करने वाले कर्मचारियो से बारीकी से पूछताछ की व घटना के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गयी । जानकारी के अनुसार दुकान मे दो पुरूष कर्मचारी व  घर मे दो महिला कर्मचारी समान्यतःकाम करते थे इनके अतिरिक्त घर मे किसी अन्य की आवाजाही नही थी। प्रार्थी के घर मे सामने तथा पीछे दोनो तरफ दरबाजे है। प्रार्थी के घर के सामने तथा पीछे तरफ कही पर भी सीसीटीव्ही कैमरा नही लगा था जिससे कोई मदद नही मिल  पा रही थी। पूछताछ से यह स्पष्ट हो रहा था कि घर के काम करने वालो के अलावा जेवरातो की अलमारी की जानकारी अन्य व्यक्तियो को नही थी इसी आधार पर पुरूष तथा महिला कर्मचारियो से व्यापक पूछताछ की गयी तथा घटना के कुछ ही घण्टो के पश्चात् महिला कर्मी तथा उसकी पुत्री व एक अन्य महिला कर्मी द्वारा ही यह घटना घटित की गयी है । पूछताछ के पश्चात् चोरी गया समस्त मशरूका बरामद कर लिया गया है जिसमे करीब 37 तोला सोने के जेवरात व 60 तोला चांदी के जेवरात सहित नगद रकम 45500/-रूपये भी बरामद करने मे पुलिस की टीम को सफलता प्राप्त हुयी । उपरोक्त प्रकरण मे कुल चोरी गया मशरुका व नगदी करीब 17 लाख 30 हजार रूपये की है जिसे घटना  घटित होने के चंद घण्टो पश्चात् ही बरामद करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुयी है । दिन दहाडे नगर मे घटित इस गंभीर घटना पर तत्काल कार्यवाही कर शत प्रतिशत मशरूका की बरामदगी मे निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, उप निरीक्षक आशीष बोपचे, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, सहा. उप निरी लाल मोहन दिवान, प्र. आर नरेश आरसे, प्र. आर गोविंद पटैल, प्र. आर कुलदीप, आर. सतेन्द्र, आर. संजय, आर रामराव, म. आर कल्पना नामदेव, म. आर ललिता चौहान, सैनिक सुनील शर्मा ने उल्लेखनीय कार्य किया और सफलता प्राप्त की है । पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त अधिकारी कर्मचारियो को उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम देने की घोषणा की है ।

Aditi News

Related posts