24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

“खुशियों की दास्तां”
जिले की गाडरवारा तुअर दाल को मिली नई पहचान,ब्रांडिंग व मार्केटिंग को मिली गति

भोपाल में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया अवलोकन

नरसिंहपुर ।जिले की उत्तम गुणवत्ता की गाडरवारा तुअर दाल को नित नई पहचान मिल रही है। गाडरवारा तुअर दाल अपने सौंधेपन एवं स्वाद के लिए जानी जाती है। इसकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग को गति मिली है। अवसर था जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मिंटो हाल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का। इसमें लगाई गई स्टाल में गाडरवारा तुअर दाल के पैकेट एवं बैग रखे गये थे। इनका अवलोकन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटैल ने किया। अतिथियों ने रूचि लेकर गाडरवारा तुअर दाल की जानकारी ली और इस पहल की सराहना की। उन्होंने गाडरवारा तुअर दाल की ब्रांडिंग और मार्केटिंग बड़े पैमाने पर करने पर जोर दिया।

         उल्लेखनीय है कि एक जिला- एक उत्पाद के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले के करेली गुड़ और गाडरवारा तुअर दाल के उत्पादन एवं विक्रय को बढ़ावा देने का निश्चय किया गया है। इन उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। तुअर दाल की मार्केटिंग के लिए गाडरवारा आर्गेनिक फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने गाडरवारा तुअर दाल के विक्रय एवं अवलोकन के लिये मिंटो हाल में उक्त कार्यक्रम के दौरान स्टाल लगाया था। स्टाल पर अलग- अलग वजन के पैकिट एवं बैग में गाडरवारा तुअर दाल को रखा गया था। इसके पूर्व इंदौर एवं भोपाल के बाजार में पूर्व में भी स्टाल लगाकर इन उत्पादों को रखा गया था। इंदौर एवं भोपाल में लोगों ने जिले की गाडरवारा तुअर दाल एवं करेली गुड़ को बहुत पसंद किया। यहां तक की अतिरिक्त मात्रा में इन उत्पादों को विक्रय के लिए इंदौर एवं भोपाल बुलवाया गया। जिले के इन उत्पादों की बड़े पैमाने पर ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग होने से जिले के किसानों को इसका लाभ मिलेगा और वे अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित होंगे।

Aditi News

Related posts