ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,साईंखेड़ा विकासखण्ड में शालाओं का निरीक्षण जारी

गाडरवारा । गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन एवं साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण द्वारा दिये गए निर्देशो के परिपालन में साईंखेड़ा विकासखण्ड की शासकीय शालाओं में संकुल प्राचार्यो द्वारा निरीक्षण सतत रूप से किये जा रहे है। निरीक्षणो की विस्तृत जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की गत दिवस संकुल केंद्र तूमडा अंतर्गत संकुल प्राचार्य कैलाश पटैल एवं संकुल स्तरीय गठित एक विशेष दल के शिक्षको हल्केवीर पटैल, अनिल शर्मा, बसंत दुबे द्वारा संकुल अंतर्गत ग्राम तूमड़ा में शासकीय प्राथमिक बालक शाला ,शासकीय प्राथमिक शाला काछी टोला व हरिजन टोला , संसारखेड़ा में शासकीय प्राथमिक शाला , मेहरागांव में शासकीय प्राथमिक , माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल , मुंआर में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला , निमावर में शासकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया गया । इसके अलावा बनवारी के प्रभारी प्राचार्य आनंद चौकसे एवं उनकी निरीक्षण टीम में शामिल शिक्षक लालजी प्रसाद अहिरवार द्वारा एकीकृत हाई स्कूल देतपौन , प्राथमिक शाला कोसकरपा , प्राथमिक शाला धनोरा , प्रोन्नत प्राथमिक शाला धनोरा, प्राथमिक शाला खेरी अजंदा एवं आमगांव छोटा प्रभारी प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला देवरी मिढवानी, पाली , पिठहरा कामती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षणो के दौरान विद्यालयो में साफ-सफाई , स्वच्छता, कक्षा में बैठक व्यवस्था,कोविड गाइड लाइन का अनुसरण, दक्षता उन्नयन अंतर्गत समूह निर्धारण, बेसलाइन टेस्ट की स्थिति, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी हेतु माक टेस्ट में बच्चों का प्रदर्शन आदि की सूक्ष्म तरीके से जांच की गई और इन सभी बिंदुओं पर शिक्षकों से चर्चा की गई एवं स्कुलो में वेहतर व्यवस्था बनाने हेतु सुझाव दिए गए । निरीक्षण के समय सिराज अहमद सिद्दकी, सुरेन्द्र पटेल, कालुराम कौरव, शिवहरि उपाध्याय, प्रशान्त पटैल, ब्रजेश श्रीवास सहित अन्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts