नरसिंहपुर,जिले की सपना पटेल को मिला राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड
नरसिंहपुर,जिले में निवासरत सपना पटेल पिता श्री इमरत सिंह पटेल, होमगार्ड सैनिक निवासी ग्राम कठौतिया, तहसील करेली जिला नरसिंहपुर को गद्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड 2016 मिला है। यह अवार्ड राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है परन्तु वर्तमान में कोविड-19 के बढते संक्रमण के कारण यह अवार्ड कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा प्रदान किया......