संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का भव्य आयोजन कल 3 फरवरी से 9 फरवरी तक
मां नर्मदा की महती कृपा से गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर कथा व्यास भागवत आचार्य परम श्रद्वेय संदीप जी शास्त्री के श्री मुख से श्री मदभागवत महापुराण कथा का आयोजन लमानिया परिवार द्वारा 3 फरवरी से 9 फरवरी तक स्थान आयरिस पार्क, हाउस 11, तलावली चंदा इंदौर में समय दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सप्तदिवसीय भव्य कथा आयोजित की जा रही है। कथा का समापन एवं भंडारा दिनांक 9 फरवरी को होगा जिसमें आप सभी इस दिव्य कथा महोत्सव में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।