38.1 C
Bhopal
June 14, 2025
ADITI NEWS
देशधर्म

मन में अटूट विश्वास और मिलने की चाह लेकर भक्तों का जत्था मैहर रवाना 

जितेन्द्र दुबे पन्ना

मन में अटूट विश्वास और मिलने की चाह लेकर भक्तों का जत्था मैहर रवाना 

शाहनगर । शारदेय नवरात्रारंभ में परमा के दिन दमोह एवं हटा जिले से सैकडों युवाओं की टोली बुधवार को सुबह शाहनगर से पैदल मैहरधाम के लिए रवाना हुई। माता के भक्त बिना जूता चप्पलों के नंगे पांव और माता के प्रति अपना अटूट विश्वास मन मे मिलने की लगन लेकर माता के जयकारा करते निकले। मुकेश पटेल निवासी सिमरी- देवीसिंह पटेरा तहसील जिला दमोह ने बताया की हम लोग हर वर्ष माता के दर्शनों के लिये टोली बनाकर पैदल चलते है और जब पहुंचते है । तो दर्शन करते ही सारी थकान दूर हो जाती है ।

यह माता के भक्तों का जत्था प्रतिवर्ष नंगे पांव दर्शन करने मैहरधाम रवाना होता है ।इस अवसर पर पवन पटेल ‘ नरेश पटेल अर्जुन पटेल सहित सैकडों की संख्या माता के भक्त रहे ।

Aditi News

Related posts