जितेंद्र दुबे शाहनगर
शारदा मैहर दशर्नों को निकला दर्शनार्थियों का जत्था कटनी जिले के गोदाना टोला से रवाना
शाहनगर । शारदेय नवरात्र मे चैत्र नवरात्री पर्केव के चलते शाहनगर मार्ग से मैहर धाम मे विराजी माता शारदा के दर्शनों हेतु दर्शनार्थियों का क्रम लगातार जारी है रविवार के रोज कटनी जिले के नयाखेङा टोला एवं गोदाना के आधा सैकङा से अधिक दर्शनार्थियों का जत्था माता के दर्शनों हेतु निकला जहां शाहनगर मे दैनिक भास्कर की टीम ने जल पान कराया और उन्हे आगे सफल यात्रा के लिये रवाना किया दर्शनार्थियों मे टोला निवासी 80वर्ष के बुजुर्ग ने बताया की हम लोग 100 किलोमीटर की यात्रा 24घंटे से कर रहे है पैर है की चलने का नाम नही ले रहे पर मैहर वाली माता मां शारदे का नाम लेते ही कंहा से स्फूर्ति शरीर मे आ जाती है पता ही नहीं चलता ।