24.1 C
Bhopal
June 15, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

उत्तरप्रदेश के मेरठ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से पैक कर दिया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पत्नी और आशिक को किया गिरफ्तार 

उत्तरप्रदेश के मेरठ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से पैक कर दिया।मेरठ के सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में जॉब करते थे, वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए हुए थे,पत्नी ने सौरभ को बेहोशी की दवा देकर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुला लिया, साहिल और सौरभ की पत्नी मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर दी, हत्या करने के बाद सौरभ के शव के कई टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट का खोल बनाकर जमा दिया,इस सबके बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई,अब यह जानकारी सामने आई है तब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।सौरभ और मुस्कान ने साल 2016 में प्रेम विवाह किया था।एक इंसान को इतनी बेरहमी से मारना और फिर उसके शरीर के टुकड़े करना, किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। यह इस बात का उदाहरण है कि कभी-कभी हमें अपने आसपास के लोगों पर भी पूरा विश्वास नहीं करना चाहिए। पुलिस ने सही कदम उठाया और उम्मीद है कि दोनों को कड़ी सजा मिलेगी। प्रेम विवाह के रिजल्ट इतने खराब आ सकते हैं जब ऐसे अपराधों के बारे में पढ़कर और जानकर हर कोई सहम जाता है।

पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने आशिक साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार की हत्या करके लाश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरकर सीमेंट से चिनाई कर दी। पत्नी की मां ने दामाद के मर्डर की सूचना पुलिस को दी।

सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था। लंदन में ड्यूटी पर जाने के दौरान 2020 में उनकी वहां के एक माॅल में नौकरी लग गई। इससे पहले 2016 में सौरभ की मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज हुई थी। दोनों के पांच साल की बेटी पीहू है ।

सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में तीन साल से किराये पर रह रहे थे। जबकि उनके पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग घर में रह रहे हैं।

2019 से मुस्कान का मोहल्ले में ही शास्त्री की कोठी निवासी युवक साहिल शुक्ला से संबंध हो गए। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ अमेरिका से वापस लौटे।

दरअसल पति साैरभ को पत्नी मुस्कान और साहिल के संबंधों की जानकारी थी। इसे लेकर दंपती में हर रोज विवाद हो रहा था। चार मार्च को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद पत्नी ने पति को हमेशा के लिए जिंदगी से हटाने का फैसला कर लिया। उसने पति को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर काॅल कर प्रेमी को घर बुला लिया।

प्रेमी के घर पहुंचते ही दोनों ने मिलकर साैरभ के सीने में चाकू से तब तक वार किए जब तक कि उसकी जान न निकल गई। यही नहीं दोनों ने पूरी रात बैठकर साैरभ के शव को 15 टुकड़ों में काटा। पुलिस से बचने के लिए लाश के इन टुकड़ों को ड्रम में भर दिया और सीमेंट और डस्ट का घोल बनाकर इस ड्रम में इन टुकड़ों को चिन दिया।

पति की हत्या के बाद कातिल पत्नी अगले दिन अपने मायके पहुंची। यहां बेटी को छोड़ने के बाद प्रेमी संग शिमला घूमने गई। वहां से मां फोन कर कहा कि हमने साैरभ को मार दिया है और मैं साहिल के साथ रहना चाहती हूं। मां ने पुलिस को दामाद की हत्या की जानकारी दी तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Aditi News

Related posts