21 C
Bhopal
September 19, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

विशाल शोभा यात्रा का आयोजन दोपहर 12बजे से , श्री राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना

जितेन्द दुबे पन्ना

विशाल शोभा यात्रा का आयोजन दोपहर 12बजे से 

श्री राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना

अदिति न्यूज (पन्ना ब्युरो) श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में पन्ना नगर को रंगीन प्रकाश और बंदनवारो से सजाया गया है, और भगवान के प्रकटोत्सव की भव्य तैयारियां की जा रही है श्री राम जानकी मंदिर में दिन में 12 बजे भगवान श्री राम का जन्मोत्सव होगा और श्री राम जानकी मंदिर से 4 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जगह-जगह भक्ति के गीत सुनाई दे रहे हैं हर वर्ष की तरह जहां पूरे 8 दिन प्रभात फेरी का आयोजन किया गया प्रतिदिन प्रभात फेरी में श्रद्धालु भक्त शामिल हो रहे हैं नगर के प्रमुख स्थानों से निकलने वाली इस प्रभात फेरी का स्वागत अस्पताल चौराहे में धीरज तिवारी गुड्डू भैया ने मिठाई हलवा और आलू बंडा खिलाकर किया, और गांधी चौक में विशेष आरती का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए

श्री राम जन्मोत्सव समिति के सदस्य तरुण पाठक,देवेंद्र सिंह बबलू यादव, शिवकुमार त्रिपाठी, कल्लू शुक्ला, कमल लालवानी,अशोक गुप्ता ने बताया कि श्री राम जन्मोत्सव के बाद विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी इंद्रपुरी से प्रारंभ होकर अजयगढ़ चौराहा,बड़ा बाजार, कटरा मोहल्ला, बस स्टैंड बेनीसागर,गांधी चौक होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पहुंचेगी, इस शोभायात्रा में रंगीन प्रकाश से सजी श्री रामचंद्र जी की झांकी, डीजे बैंड दलदल घोड़ी सहित भारी संख्या में शोभायात्रा में हजारों भक्त शामिल होंगे मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों ने पन्ना नगर की सभी भक्तों श्रद्धालुओं और आम लोगों से इस विशाल शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है

शोभायात्रा में शामिल होंगे सांसद

श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसमें सांसद विष्णु दत्त शर्मा शामिल होंगे वह श्री रामचंद्र जी के भक्तों का स्वागत करेंगे, इनके अलावा नगर की प्रमुख गणमान्य नागरिक विशेष जन इस शोभायात्रा में शामिल होंगे ।

Aditi News

Related posts