ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

सिहोरा,हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी हेतु बृहद बैठक कल एवं परसो

रिपोर्टर अनिल जैन 

हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी हेतु बृहद बैठक कल एवं परसो

जय श्री हनुमान जय श्री राम

जैसा कि आपको विदित है सिहोरा में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष यह शुभ दिन 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को है इस कार्यक्रम की भव्यता को इस वर्ष भी निरंतर रखने के लिए एक वृहद बैठक सिहोरा एवं खितौला में करना तय हुआ है तय कार्यक्रम के अनुरूप खितौला की बैठक 22 मार्च 2025 दिन शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर खितौला बाजार में शाम 8 बजे एवं सिहोरा की बैठक 23 मार्च 2025 दिन रविवार शाम 8 बजे शक्ति संस्थान प्रांगण, आर एस एस कार्यालय के सामने आयोजित की जावेगी। हिंदू उत्सव समिति सिहोरा खितौला ने सभी हनुमान भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त बैठक में शामिल होंकर बैठक को सफल बनाए।

Aditi News

Related posts