20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

शातिर बदमाश फायर आर्म्स एवं चायना चाकू सहित पकड़ा गया, एक पिस्टल एवं 4 कारतूस तथा एक चायना चाकू जप्त

शातिर बदमाश फायर आर्म्स एवं चायना चाकू सहित पकड़ा गया, एक पिस्टल एवं 4 कारतूस तथा एक चायना चाकू जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना अधारताल की टीम द्वारा 1 शातिर बदमाश को 1 पिस्टल एवं 4 कारतूस तथा 1 बटनदार चाकू सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

 

थाना प्रभारी अधारताल श्री राजकुमार खटीक ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी खैरी में एक युवक नीली-लाल टीशर्ट पहने कोई घटना करने की नीयत से चाकू एवं पिस्टल अपने पास रखे खडा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम जीत चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा थाना केातवाली बताया, जो तलाशी लेने पर पेंट की कमर में देशी 1 पिस्टल जिसकी मैगजीन में 2 कारतूस लोड है खोंसे तथा जेब में 2 कारतूस एवं एक बटनदार चाकू रखे मिला आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल, 4 कारतूस, 1 बटनदार चाकू जप्त करते हुये धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यावाही करते हुये उक्त हथियार कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

 

*उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, एवं मारपीट के थाना कोतवाली, गोहलपुर एंव मदनमहल में 14 अपराध पंजीबद्ध है।*

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* शातिर बदमाश को हथियार सहित रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक अशोक पाण्डे, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक दिलीप तिवारी आरक्षक इंद्रकुमार, अवनीश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts