16.8 C
Bhopal
February 9, 2025
ADITI NEWS
देशहैल्थ

घर के दरवाजे पर बैठी महिला को सर्प ने ङसा 

रिपोर्टर जितेंद्र दुबे 

घर के दरवाजे पर बैठी महिला को सर्प ने ङसा 

शाहनगर । थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत टिकरिया मे सोमवार को सुबह 7बजे जब महिला श्री मति अभिलाषा यादव पति पुष्पेन्द यादव 24 वर्ष निवासी टिकरिया घर के सामने बैठी थी तभी अचानक सर्प आ गया और महिला के पैर दंश मार दिया घटना की जानकारी परिजनों ने 108 ए एल एस एम्बुलेंस को दी जानकारी मिलते ही स्टाप ई एम टी भानेद्र सिह॔ पायलेट ब्रजेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और महिला को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य मे भर्ती कराया जिसका इलाज तत्काल शाहनगर बी एम ओ ङाॅ 0सर्वेश लोधी ने किया इस घटना मे जानकारी देते हुये बताया गया की समय रहते महिला को अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिससे समय पर उपचार मिल सका अब किसी प्रकार का खतरा नही है महिला को स्वस्थ करके उसके घर टिकरिया पहूंचा दिया गया है ।

Aditi News

Related posts