बालाघाट कटंगी में आम आदमी पार्टी ने बैठक आयोजित कर मोहन सरकार द्वारा 3100/- रु.में धान की खरीदी न होने को लेकर SDM को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
बालाघाट । विगत दिवस प्रदेश सचिव प्रशांत भाऊ मेश्राम और शिवशंकर यादव जी की अनुशंसा से संगठन विस्तार हेतु आज विधानसभा कटंगी में जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल जी की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत की गई है!बैठक में नये सिरे से संगठन विस्तार संबंधित चर्चा की गई!जिसमें किसान एवं जनहित की स्थानीय मुद्दे उठाने पर विस्तृत चर्चा कर सभी साथियों से आवश्यक सुझाव लिये गये!और जल्द ही जनहित में महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवश्यक निर्णय लिये गये!बैठक के उपरांत किसानों की धान खरीदी मामले में BJPके द्वारा चुनावी घोषणापत्र में 3100/-प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा करने के बावजूद मोहन यादव की सरकार ने वर्तमान तक 3100/-के रेट पर धान खरीदी शुरू करने कोई घोषणा नही की है!जबकि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जो वर्तमान केंद्र सरकार मे केंद्रीय कृषि मंत्री पद पर विद्दमान हैं!BJPसर का की इस वादाखिलाफी के खिलाफ आम आदमी पार्टी कटंगी की ओर से कार्यालय जाकर SDM कटंगी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया!
इस अवसर पर AAPजिलाध्यक्ष सर्वश्री शिव जायसवाल, जिलासचिव रजनीश नायडू, जिला कार्यालय प्रमुख अनिल ब्रम्हे, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कारे, योगराज ठाकरे, गुलाब पुष्पतोड़े, विनोद डहरवाल, हेमंत अग्रवाल, टुलेश हनवत, संजय बिसेन, मुकेश डहारे, नरेंद्र नंदागौली, प्रहलाद गजभिए, योगेंद्र ठाकरे, सुरचंद बारनवार, धर्मराज राहंगडाले आदि सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही!