अभिज्ञान पटेल ने सिक्सर मारकर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आगाज
👆👆👆
*अदिति न्यूज aditinews.com*
देवरी रायसेन। उदयपुरा विधानसभा के नगर देवरी में, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की NSP टीम के तत्वाधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, नगर के ही शहीद प्रकाश स्टेडियम में हुआ स्टेडियम चारों ओर लाइटो से जगमगा रहा था । इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के सुपुत्र अभिज्ञान पटेल शहीद प्रकाश स्टेडियम पहुंचे और दोनों टीमों का ही परिचय लेकर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केशव पटेल की बाल पर सिक्सर लगाकर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर अभिज्ञान पटेल ने बताया कि विधानसभा स्तर पर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है इसमें केवल उदयपुरा विधानसभा की टीमें ही हिस्सा लेंगी । इस आयोजन से खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता बढेगी और खेल को बढ़ावा मिलेगा।
मैच का शुभारंभ नगर के ही संस्कृति कोचिंग और इंद्रप्रस्थटीम के बीच हुआ। जिसमें संस्कृति कोचिंग की टीम ने इंद्रप्रस्थ को हराया।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी, उदयपुरा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केशव पटेल, एडवोकेट राधेलाल रघुवंशी ,योगेश पटेल बरेली, विनोद गौर, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार लोधी, पार्षद अशोक मामा, पार्षद मनोज कुमार सोनी, पार्षद लखन कहार, पार्षद टीका भनारिया, के साथ-साथ,NSP टीम के शुभम भाटी, बसंत धाकड़, पप्पू दुबे, अभिषेक, सैयद फैजान, अकरम खान,आशुखान, रंजीत रघुवंशी, तोरणसिंह लोधी, निलेश हडा, आशीष मलिक, मनोज कहार, प्रतीक उदेनिया, मुकेश शर्मा, सचिन रघुवंशी, केतन गोदानी, तथा कामेंटर अनिल पुरोहित, कल्याण सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद उठाने सैकड़ो की तादाद में लोग स्टेडियम पहुंचे।