28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,तिलवारा क्षेत्र से ट्रक चुराने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार , चुराया हुआ 10 लाख रुपए कीमती ट्रक जप्त

तिलवारा क्षेत्र से ट्रक चुराने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार , चुराया हुआ 10 लाख रुपए कीमती ट्रक जप्त

थाना तिलवारा मे दिनंाक 13-2-25 को शाम श्रीमती गंगोत्री सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी पाण्डू नगर थाना कोतवाली जिला शहडोल ने रिपोर्ट दर्ज करई कि उसने वर्ष 2017 में टाटा कम्पनी का 12 चक्का ट्रक क्रमांक एम 20 एच बी 6843 खरीदा था जिसका उपयोग माल परिवहन में करती है उक्त ट्रक केा जबलपुर के पास सेमरा गांव का ड्रायवर प्रहलाद श्रीपाल चलाता है । अक्सर जबलपुर बुढागर से मिट्टी लेकर ट्रक रायपुर जाता था तथा रायपुर से जो भी माल मिलता था जबलपुर या भोपाल लेकर जाता था। सुबह लगभग 10 बजे उसके ट्रक डायवर प्रहलाद ने उसे फोन कर बताया कि मैं दिनंाक 8-2-25 को ट्रक में बुढ़ागर से मिट्टी भरकर रायपुर ले गया था तथा रायपुर से स्पंज भरकर भोपाल गया था और दिनांक 10-2-25 को भोपाल से फ्रूटी भरकर जबलपुर लाया था जबलपुर में खाली करने के बाद ट्रक को दिनंाक 12-2-25 को सुबह लगभग 8-30 बजे जोधपुर पड़ाव स्थित एवन एचपी पेट्रोल पम्प के पास खड़ा करके अपने गांव सेमरा चला गया था । सुबह लगभग 9-30 बजे जोधपुर पेट्रोल पम्प में आकर देखा तो ट्रक गायब था। ट्रक केा दिनांक 12-2-25 के सुबह लगभग 8-30 बजे से दिनंाक 13-2-25 के सुबह लगभग 9-30 बजे बीच कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उसका टाटा ट्रक 12 चक्का क्रमांक एम. 20 एच.बी. 6843 कीमती लगभग 10 लाख का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा, की टीमं गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये ट्रक को मझोली के जंगल से बरामद करते हुये पतासाजी करते हुये पास ही ढाबे से संदेही शिवा तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी पाटन अस्पताल के पास थाना पाटन हाल निवासी आईटीआई के पास चंुंगी नाका माढेाताल को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ करने पर शिवा तिवारी ने ट्रक चुराना स्वीकार किया। आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका-* ट्रक चुराने वाले आरोपी को 24 घटे के अंदर पकडने एवं चुराया हुआ ट्रक जप्त करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री ब्रजेश मिश्रा, थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल थाना तिलवारा कें प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, जय शंकर चौहान, आरक्षक सुनील परवारी, राजेश गुप्ता, अभय बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts