आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया(गोसेवा) के प्रथम पुरस्कार से भोपाल में सम्मानित होगा विश्व का प्रथम गो अभयारण्य
सुसनेर/19 जून, जनपद क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक एवं संरक्षक गो ऋषि पूज्य स्वामी दत्त शरणानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित विश्व के प्रथम गो अभयारण्य को वर्ष 2023-24 में श्रेष्ठ गो सेवा कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश के गो सेवक मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव द्वारा 20 जून को मुख्यमंत्री आवास में होने वाले मध्यप्रदेश के गो पालक सम्मेलन में आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया(गो सेवा) सम्मान दिया जाएगा जिसमें श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यपालन अधिकारी आलोक सिंहल, प्रबंध न्यासी अम्बा लाल सुथार, श्री कामधेनु गो अभयारण्य के प्रबन्ध न्यासी डॉक्टर विक्रम सिंह जी परिहार एवं गो अभयारण्य के प्रबंधक शिवराज शर्मा मुख्यमंत्री महोदय के निवास पर 20 जून को होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे ।
गौरतलब है कि 20 जून 2025 शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास प्रांगण में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय गो शाला सम्मेलन में वर्ष 2023-25 के लिए संस्थागत पुरस्कार हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया (गो सेवा) सम्मान लेने वालों में प्रथम स्थान पर आगर मालवा जिले में स्थापित गो अभयारण्य ,द्वितीय स्थान पर आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय पशु सेवा केंद्र गोशाला तेंदू खेड़ा(दमोह) एवं तृतीय स्थान पर कपिला गो शाला कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट अमरकंटक(अनूपपुर) एवं रायसेन जिले के श्री वृंदावन कामधेनु गोशाला कल्याण समिति गढ़ी,छिंदवाड़ा जिले के बाहुबली जीवरक्षा एवं संरक्षण न्यास मेघा सिवनी,विदिशा जिले से दयोदय श्री विद्यासागर गो संवर्धन केंद्र उदयगिरी विदिशा एवं हरदा जिले की सीताराम रामचंद्र गोशाला को सांत्वना पुरस्कार मध्यप्रदेश के गो सेवक मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव एवं माननीय लखन पटेल पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) के कर कमलों से दिया जाएगा ।
ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुसनेर जनपद में स्थापित विश्व के प्रथम गो अभयारण्य का सन 2012 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सर संघचालक डॉक्टर मोहन जी भागवत के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन हुआ है और 2017 से मध्यप्रदेश गो संवर्धन बोर्ड के माध्यम से यह गो अभयारण्य संचालित हो रहा था और विगत 01 जनवरी 2023 से विश्व के लोक प्रसिद्ध गौसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित हो रहा है और विगत भारतीय नूतन वर्ष विक्रम संवत् 2081 तदनानुसार 09 अप्रैल 2024 से विक्रम संवत् 2025 तदनानुसार 12 अप्रैल 2025 तक मध्यप्रदेश शासन द्वारा मनाएं गए गोवंश रक्षा वर्ष के तहत एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के तहत श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक ग्वाल संत पूज्य स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज के मुखारविंद से एक वर्षीय गो कृपा का आयोजन हुआ था जिसका आस्था ,आस्था भजन धेनु टीवी एवं पथमेड़ा यू ट्यूब चेनल से सीधा लाइव प्रसारण एवं गो व्रती भंडारा गुजरात के गांधीनगर के यजमान चिमन भाई अग्रवाल के परिवार की और से हुआ था जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय दो बार पधारे थे और अपना 61 वा जन्मदिवस 7000 गौमाताओं के मध्य मनाया था ।
चित्र :भोपाल मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का आमंत्रण देते गो अभयारण्य के डॉक्टर जगदीश चन्द्र तिवारी ।