रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सतपुड़ा की गोद में बसा आदिवासी बाहुल्य गाँव खैरी (टूड़नी) से मुबंई बालीबुड पहुंच कर अभिनय सिंह ठाकुर बने अभिनेता बडे पर्दे पर आनेवाली फिल्म “छवि” में निभाई सहायक वकील का किरदार महाकुंभ से वायरल मोनालिसा की फिल्म द डायरी आंफ मणिपुर के बाद डारेक्टर सनोज मिश्रा की आने वाली अगली फिल्म में निभायेगें अहमं किरदार
सालीचौका नरसिंहपुर वैसे तो नरसिंहपुर जिले की रज में एक से बढ़कर एक आशुतोष राणा, विवेक मुशरान ,मोहित डागा जैसे कलाकारों ने जन्म लिया और बालीवुड में उच्च शिखर पर पहुंच कर अपनी अलग पहचान स्थापित की और फिल्म जगत में अपना और अपने जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर गौरान्वित किया।लेकिन सपनों मे उडान हो तो छोटे से छोटे वह भी सालीचौका नगर के समीप आदिवासी बाहुल्य गांव खैरी (टूड़नी) पोस्ट घाटकामती के युवा अभिनय सिंह ठाकुर ने कर दिखाया और खैरी से पहुंच गए मुबंई।
गाँव से मुंबई बॉलीवुड तक का सफर,=उल्लेखनीय हैं कि अभिनेता अभिनय सिंह ठाकुर ग्राम खैरी टूडनी पोस्ट घाट कामती तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश के मूलनिवासी हैं उन्हें बचपन से ही ऐक्टर बनने का सपना था और इसी सपने ने उन्हें मुंबई बॉलीवुड तक पहुंचा दिया।
सालीचौका में की पढ़ाई=हाई स्कूल बारहाबड़ा, और यशवंत सिंह पटेल मेमोरियल स्कूल सालीचौका से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली चले गए वहां एक हरयाणवी फिल्म अधूरे सपने में छोटा सा रोल मिला इस फिल्म में चरण सिंह राठौर लीड रोल कर रहे थे लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी लेकिन वे हिम्मत नहीं हारे और संघर्ष करते रहे दो तीन हरयाणवी वीडियो एलबम में भी काम किया लेकिन कुछ खास पहचान नहीं मिली, इसके बाद भोजपुरी फिल्म, (प्यार के एहसास) फिल्म की हीरोइन शिल्पी शर्मा के साथ हिंदी वीडियो एलबम सच्ची मोहब्बत में लीड रोल में काम करने का मौका मिला, और इस एलबम के लिए सॉन्ग भी लिखा, इस सॉन्ग के बोल थे हम तो मोहब्बत खुलेआम करेंगे , सॉन्ग को आवाज दी थी सिंगर राजेश कुमार ने, यह एक रोमांटिक सॉन्ग था जिसमें पहली बार अभिनय सिंह और शिल्पी शर्मा रोमांस करते नजर आए थे लोगों ने काफी पसंद किया था, इसके बाद दूसरा वीडियो एलबम ज़ख्मों का है बिछौना मैं भी लीड हीरो का रोल किया डायरेक्टर थे हरीश सराठे, पूनम शर्मा, सोमेश ठाकुर, गगन कुशवाहा कलाकारो ने काम किया था, यह एक सेड सॉन्ग था।
श्री ठाकुर ने बताया कि अभी हाल ही मे एक ऑडियो सॉन्ग भी रिकॉर्ड हो गया है इसे भी स्यंम (अभिनय) ने लिखा इसमें लीड हीरो में स्यंम ही होंगे,इस वीडियो एलबम का (जिंदगी है तू) नाम होगा।
इसके बाद,(द ग्रेड सी बी) हिंदी फिल्म में एक किसान का अहम किरदार निभाया, इस फिल्म में यश पटेल मानसी पाटिल डॉ ज्योति कहार खेमचंद वर्मा, और , गोपी किशन, वेलकम, गदर 2 ,जैसी हिट फिल्म दे चुके बॉलीवुड के दिग्गज़ अभिनेता मुश्ताक खान जी के साथ काम करने का मौका मिला, यह फिल्म 2025 मैं,वी डी ओ, जार, ओ टी टी और यूट्यूब चैनल पी के पी फिल्म्स पर रिलीज की गई।
आने वाली फिल्में, (एविल घोस्ट) हॉरर फिल्म , इस फिल्म में भी लीड हीरो का रोल किया, इस फिल्म में , राज चौधरी औसंजना सिंह राजपूत रोहित कुमार जैसे कलाकरों ने काम किया और इस के लिए भी अभिनय सिंह ने एक सॉन्ग लिखा, सॉन्ग के बोल थे, ये खुदा मुझ पे करदे रहम, दूसरी हिंदी फिल्म,(छवि) इस फिल्म, मैं एक सहायक वकील का अहम रोल अदा किया, इस फिल्म में, मिक्की मखीजा, श्याम माशेलकर, विनोद नायर, संजय गुरबक्सानी ,जैसे कलाकरों ने अभिनय किया, यह फिल्म इस साल 2025 के अंत तक थिएटर और ओ टी टी पर रिलीज की जाएगी, कुंभ मेला से वॉयरल हुई गर्ल मोनालीसा और डायरेक्टर सनोज मिश्रा जी की आने फिल्म (द डायरी ऑफ मणिपुर) फिल्म के बाद, सनोज मिश्रा जी की अगली फिल्म में भी एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे, अभिनेता अभिनय सिंह डारेक्टर सनोज मिश्रा जी को अपना प्रेणाश्रोत और गुरु मानते हैं और जनता से अपील करते है (द डायरी ऑफ मणिपुर) फिल्म जरूर देखें और डायरेक्टर सनोज मिश्रा जी पर जो झूठे इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं सोशल मीडिया द्वारा ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
क्षेत्र का नाम नेता नहीं अभिनेता बनकर रोशन करना चाहते हैं,
अभिनय सिंह ठाकुर अपने जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं , लेकिन, एक राज नेता बनकर नहीं, एक अभिनेता बनकर, यही सपना है उनकी इस कामयावी पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।