थाना तिलवारा पुलिस की कार्यवाही
3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती लगभग ढाई लाख रूपये के जप्त
तीनों आरोपी संजीवनी नगर के मारपीट एंव एक आरोपी गढा के हत्या के प्रयास के प्रकरण में था फरार
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-*
1-नाम मोनू उर्फ मान्य ठाकुर पिता किशोरीलाल ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक कुम्हार मोहल्ला गढा
2-सक्षम साहू पिता राजेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी संजीवनी नगर
3- सूजल उर्फ विकास पिता रामनारायण उम्र 20 वर्ष निवासी कबीर मठ क्रेशर बस्ती तिलवारा
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना तिलवारा की टीम द्वारा 3 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 लाख 50 हजार रूपये कीमती 5 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है।
*घटना का विवरणः-* थाना तिलवारा में नरेन्द्र कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 26-10-24 को रात्रि 1 बजे वह अपने घर के बाहर अपनी एक्टीवा क्रमंाक एमपी एस डब्ल्यू 4762 को खडी कर घर के अंदर हाथ पैर धोने घर चला गया था कुछ देर बाद वापस आया तो देखा कि उसकी एक्टीवा गायब थी, कोई अज्ञात चोर एक्टीवा चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 402/24 धारा 303(2)बी.एन.एस.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के 3 संदिग्ध एक एक्टीवा को धक्का मारकर ले जाते हुये दिखे जिनका आचरण संदेहास्पद प्रतीत होने पर रोककर नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम मोनू उर्फ मान्य ठाकुर पिता किशोरीलाल ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक कुम्हार मोहल्ला गढा एवं सक्षम साहू पिता राजेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी संजीवनी नगर तथा सूजल उर्फ विकास पिता रामनारायण उम्र 20 वर्ष निवासी कबीर मठ क्रेशर बस्ती तिलवारा बताये जिनसे एक्टीवा के कागजात के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात पास मे न होना बताया, सघन पूछताछ करने पर तिलवारा क्षेत्र से घर के बहर से एक्टीवा चुराना स्वीकार किया। पतासाजी पर उक्त एक्टीवा की चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना तिलवारा में अपराध क्रमंाक 402/24 धारा 303(2)बी.एन.एस.एस पंजीबद्ध होना पाया गया।
तीनों आरोपियों को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर तीनों ने मदनमहल से एक काले रंग की स्प्लैण्डर मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएन 3997 एवं थाना माढोताल से एक एक्सेस एमपी 20 जेडके 1013 तथा थाना बरेला से एक्सेस क्रमंाक एमपी 20 एसवाय 6699 एवं थाना पाटन से एटीवा क्रमंाक एमपी 20 एसएल 0759 चुराना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर मदनमहल, माढेाताल, बरेला एवं पाटन से चुराये हुये दुपहिया वाहन जप्त किये गये।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त तीनों आरोपी थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमंाक 377/24 धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2)3(5) बीएनएस के प्रकरण में फरार है तथा आरोपी मोनू उर्फ मान्य थाना गढा के अपराध क्रमंाक 649/24 धारा 109 बीएनएस के प्रकरण में घटना कारित कर फरार था।
आरोपियों से चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख 50 हजार रूपये के जप्त करते हुये आरेापियेां के विरूद्ध धारा 35(1)बीएनएसएस/303 (2)बीएनएस के तहत कार्यवाही की गयी तथा आरोपियों को थाना संजीवनी नगर के मारपीट एवं गढा के हत्या के प्रयास के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री ब्रजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक जय शंकर चौहान, पृथ्वीराज सिंह, सतीष शुक्ला, आरक्षक पिंटू यादव, अभय बघेल की सराहनीय भूमिका रही।