साईंखेड़ा में प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च
गाडरवारा। विधानसभा चुनाव के संदर्भ में साईंखेड़ा में नगर के मार्गो से एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च उपरांत आयोजित बैठक में एसडीएम श्रीमती ब्यारे द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है ऐसे में सभी राजनैतिक दल एवं नागरिक आदर्श आचार संहिता का पालन करें । इस अवसर पर सीएमओ ,अधिकारी गण एवं पुलिस विभाग की टीम फ्लैग मार्च में शामिल रही ।