नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में थाना करेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना करेली अंतर्गत 28 वर्षीय नवयुवक की हत्या का पर्दाफाश कर 05 आरोपियों को लिया गया पुलिस अभिरक्षा में, पथरोली मोहल्ला की मढ़ई मेला में हुए विवाद को लेकर की गई थी हत्या।
दिनांक 09.11.24 के करीबन 09.00 बजे को प्रार्थी अभिषेक काछी निवासी पथरौली मोहल्ला ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि यह, आकाश रघुवंशी और राजीव मेहरा तीनो आकाश रघुवंशी की सफेद रंग की आल्टो कार से तलापार तरफ से बस्ती साईड जा रहे थे तभी करीबन रात 8.15 से 8.30 बजे के बीच नई तहसील के सामने आकाश रघुवंशी ने सिगरेट लेने के लिये गाड़ी रोकी तब यह कार से उतर कर वही गुमठी से सिगरेट लेने लगा आकाश रघुवंशी और राजीव मेहरा कार से उतर कर बाहर खड़े थे तभी मनीष जाटव, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर तथा नीरज बंशकार मोटर सायकल से आये और पथरोली मोहल्ला मढई मेला में हुये विवाद को लेकर मनीष जाटव, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर एवं नीरज बंशकार ने आकाश रघुवंशी को गाली गलौच करना शुरू कर दिये तभी आकाश ने मनीष जाटव एवं दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर को गाली देने से मना किया तो दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर एवं मनीष जाटव ने आकाश रघुवंशी के साथ झूमा लामी कर हाथ थप्प़ड़ से मारना शुरू कर दिये उसी दौरान मनीष जाटव एवं दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर ने जेब से चाकू निकाल कर आकाश रघुवंशी को सीने ,पेट एवं मुँह में मार दिये तभी दिलीप जाटव, अभिषेक जाटव एवं नीरज वंशकार भी आकर मारपीट करने लगे जिससे आकाश रघुवंशी को चोंट लगी तथा खून निकलने लगा आकाश रघुवंशी जमीन पर गिर गया था एवं शासकीय अस्पताल करेली में आकाश की मृत्यु हो गयी थी कि रिपोर्ट पर थाना करेली में अपराध क्र 1014/24 धारा 103(1),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या के आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार करने मोनिका तिवारी एस.डी.ओ.पी. नरसिंहपुर, निरीक्षक- सुभाषचंद्र बघेल थाना प्रभारी करेली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना करेली पुलिस ने विशेष पुलिस टीमें बनाकर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन तथा संभावित स्थानों में दबिश देकर संदेही व्यक्तियों से पूछताछ कर तलाश पतारसी की गयी।
दिनांक 09.11.24 के रात्रि में थाना करेली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण हत्या करने उपरांत मैहर तरफ भागने की फिराक में है तत्काल पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के निर्देशन में टीम घटित कर मैहर तरफ रवाना किया गया जो मैहर जिले में आरोपीगण लुकते छिपते मंदिर तरफ जाते मिले जिसे गठित टीम द्वारा तत्काल स्थानीय मैहर कोतवाली पुलिस स्टाफ के सहयोग से पकडा गया एवं पूछताछ की गयी एवं अभिरक्षा में लेकर थाना करेली जिला नरसिंहपुर लेकर आये एवं आरोपी मनीष जाटव, दिलीप जाटव, अभिषेक जाटव, दीपक उर्फ टीपलू ठाकुर, नीरज वंशकार से घटना के संबध में पूछताछ की गयी जिन्होने मढई मेले में उपजे विवाद को लेकर आकाश रघुवंशी की हत्या करना स्वीकार किये एवं हत्या कर भागकर मैहर जाना बताये ।
जप्ति एवं गिरफ्तारीः- आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर :-
1. आरोपी मनीष पिता नारायण जाटव उम्र 20 साल निवासी पथरौली मोहल्ला अंबेडकर वार्ड करेली बस्ती के कब्जे से एक धारदार हथियार चाकू ।
2. आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ टीपलू पिता अशोक ठाकुर उम्र 22 साल निवासी महात्मा गाँधी वार्ड करेली के कब्जे से एक धारदार हथियार चाकू।
3. आरोपी अभिषेक जाटव पिता बसंत जाटव उम्र 19 साल निवासी पथरौली मोहल्ला अंबेडकर वार्ड करेली बस्ती के कब्जे से एक बाँस की लाठी।
4. आरोपी नीरज बंशकार पिता मुकेश वंशकार उम्र 19 साल निवासी पथरौली मोहल्ला अंबेडकर वार्ड करेली बस्ती के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल
समक्ष गवाहान मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिये गये। प्रकरण के पाँचो आरोपीगण मनीष जाटव, अभिषेक जाटव, नीरज वंशकार, दीपक ठाकुर, दिलीप जाटव को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय नरसिंहपुर के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा हेतु प्रस्तुत किया गया ।
हत्या के प्रकरण में आरोपीगणों की गिरफ्तारी में भूमिकाः-आरोपीगणों की गिरफ्तारी में एस.डी.ओ.पी., नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करेली निरीक्षक सुभाषचंद्र बघेल, उपनिरीक्षक संग्राम सिंह, उपनिरीक्षक रामरतन सोनी, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्रधान आरक्षक शिवकुमार नौरिया, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बसेडिया, प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी, वरिष्ठ आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक सुदीप बागरी, आरक्षक अभिषेक पटेल, आरक्षक विपिन पटेल, आरक्षक सचिन पटेल, आरक्षक देवेन्द्र ठाकुर, थाना कोतवाली से निरीक्षक गौरव चाटे एवं स्टाफ, सायबर सेल नरसिंहपुर से महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।