21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

अजाक्स प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय प्रान्तध्यक्ष महोदय से की सौजन्य भेंट  

अजाक्स प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय प्रान्तध्यक्ष महोदय से की सौजन्य भेंट

तेंदूखेड़ा में आजजे.एन.कांसोटिया साहब IAS अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन एवं प्रांतीय अध्यक्ष म प्र अजाक्स का शासकीय रेस्ट हाउस तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर में अल्प प्रवास पर आगमन हुआ।

आपके आगमन पर मध्य प्रदेश अजाक्स जिला नरसिंहपुर के पदाधिकारियों ने रेस्ट हाउस पहुंचकर माननीय साहब का स्वागत करते हुए सौजन्य भेंट की एवं छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के शीघ्र भुगतान, छात्रावासों की विभिन्न समस्याओं एवंअनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से संबंधित कर्मचारी एवं हमारे वर्गों से सम्वन्धित जिले की विभिन्न समस्याओं से माननीय को अवगत कराया माननीय साहब जी ने प्रशासनिक स्तर पर सभी समस्याओं को शीघ्र हल कराने का आश्वसन दिया।

उक्त अवसर पर श्रीमती संघमित्रा गौतम अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी (एस डी एम) तेंदूखेड़ा बंशीलाल अहिरवार जिलाध्यक्ष अजाक्स,रंजीत कुमार चौधरी संभागीय उपाध्यक्ष,मलखान मेहरा जिला सह संरक्षक प्रकाश झारिया प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जाटव चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी, इंजी. सी एल चौधरी, दीपक चौधरी तहसील अध्यक्ष तेंदूखेड़ा श्रीमती निकिता कोरी तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ तेंदूखेड़ा श्रीमती दशोदा अहिरवार तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ साईंखेड़ा,राजा जाटव तेंदूखेड़ा,राघवेंद्र अहिरवार सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts