16.1 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

“हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में आज आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट में किया गया कार्यशाला का आयोजन

“हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में आज आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट में किया गया कार्यशाला का आयोजन

 

‘‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’’ विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पुसे.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के निर्देशन, में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय एवं महिला थाना प्रभारी श्रीमति शशि धुर्वे द्वारा आज दिनॉक 29-11-24 को कोचिंग ’इंस्टीट्यूट आकाश’ में बालक बालिकाओं एवं स्टाफ को पोक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट , साइबर क्राइम की जानकारी दी गई साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बाल विवाह न करने हेतु प्रेरित किया गया , साथ ही इसके कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की गई । साइबर क्राइम जिसमें डिजिटल अरेस्ट, फाइनेंशियल फ्रॉड , ओटीपी फ्रॉड आदि के बारे में बताते हुये क्या सुरक्षा उपाय किए जा सकते हैं के बारे मे विस्तार से बताया गया।

विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर जैसे साइबर फ्रॉड होने पर 1030, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन न 1098 के विषय में भी बताया गया।

Aditi News

Related posts