28.5 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देश

अखिल भारतीय कुशवाह समाज ने मनाई बाबूलाल भानपुर की पुण्यतिथि  समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

अखिल भारतीय कुशवाह समाज ने मनाई बाबूलाल भानपुर की पुण्यतिथि 

समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

भोपाल/मंडीदीप भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय. बाबूलाल भानपुर एवं वरिष्ठ समाज सेवक हीरालाल कुशवाह के पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को सेकेंड स्टॉप स्थित कुशवाह भवन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। साथ ही समाज के प्रतिभावान होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कुशवाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह ने बाबूलाल भानपुर व हीरालाल कुशवाह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी और चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ समाज के प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र वा मोमेंटो देखकर सम्मानित किया। इसके अलावा समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम एजा खान साहब उर्मिला मौर्य अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा प्रवक्ता सचिन के वर्मा जिला कुशवाहा समाज भोपाल जिला अध्यक्ष एवं पार्षद राजू कुशवाहा, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के ग्रामीण अध्यक्ष मोनू कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र कुशवाहा कछवाहा कुशवाहा क्षत्रीय सभा भोपाल के अध्यक्ष सीताराम कुशवाहा मध्य प्रदेश कुशवाहा भवन एवं मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश कुशवाहा, कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाहा सहित समाज के कई वरिष्ठजन व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts