ADITI NEWS
देशमनोरंजनसामाजिक

गाडरवारा,टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में दोनों नेशनल खिलाड़ी कारण चौधरी, एवं साहिल खान का ऑल राउंडर प्रदर्शन

टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में दोनों नेशनल खिलाड़ी कारण चौधरी, एवं साहिल खान का ऑल राउंडर प्रदर्शन

गाडरवारा/स्वर्गीय सुभाष राय की स्मृति में आयोजित टेनिस वाल क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों नेशनल खिलाड़ी करण चौधरी एवं साहिल खान ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किए लुनावत ज्वेलर्स के कप्तान करण चौधरी ने 229 रन बनाए 29 छक्के मारे,और 16 विकेट लिए मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाजा गया वही प्रिंस इलेवन टीम के कप्तान साहिल खान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में 30 वालों में शानदार शतक ठोका वही साहिल ने अंतिम मैच में 18 बालों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली 26 छक्के मारे टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए दुर्भाग्यबश उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंची एसटीसी के कप्तान अभिषेक पोलार्ड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें वेस्ट कैच का अवार्ड दिया गया ।

Aditi News

Related posts