23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
देशशिक्षासामाजिक

सांदीपनि विद्यालय – तकनीक और संस्कारों का अद्भुत संगम 

सांदीपनि विद्यालय – तकनीक और संस्कारों का अद्भुत संगम 

प्रत्येक वर्ग को शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हों, हर बच्चा पढ़े, आगे बढ़े, स्मार्ट शिक्षा पाकर प्रदेश का Smart Future गढ़े; बच्चों के सुंदर भविष्य की मजबूत नींव रखने के संकल्प के साथ आज बरगी हिल्स, जबलपुर में लगभग ₹27 करोड़ 84 लाख की लागत से निर्मित होने जा रहे ‘सांदीपनि विद्यालय’ का भूमिपूजन किया।

हम शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के साथ आगे बढ़ रहे हैं। निश्चित ही यह ‘सांदीपनि विद्यालय’ नई पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीक संपन्न एवं मूल्य निष्ठा शिक्षा प्रदान कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा और ‘शिक्षित व विकसित मध्यप्रदेश’ के हमारे प्रण की सिद्धी में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Aditi News

Related posts