28.5 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

पलेरा के अमृत सरोवर तालाब बेरखेड़ी आज मौका पर राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई

रिपोर्टर लीलाधर लोधी 

गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलेरा के अमृत सरोवर तालाब बेरखेड़ी आज मौका पर राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई और चुना डालकर जगह चिन्हित की गई और जल्दी पंचायत को सीमेंट के खबे लगाने का कहा मौके पर हल्का पटवारी सौरभ सरपंच सतीश तिवारी सचिव अशोक श्रीवास्तव भैरव प्रसाद विश्वकर्मा लीलाधर लोधी अखिल भारतीय किसान सभा भूरा वर्मा अमृत सरोवर तालाब पर किया गया था अतिक्रमण ग्राम वासियों और जल ज्योति स्व सहायता समूह महिला सदस्यों द्वारा की गई थी शिकायत जिसे आज मौका पर पहुंच कर हटाया गया और चूने के निशान लगाए गए ।

Aditi News

Related posts