रिपोर्टर लीलाधर लोधी
गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलेरा के अमृत सरोवर तालाब बेरखेड़ी आज मौका पर राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई और चुना डालकर जगह चिन्हित की गई और जल्दी पंचायत को सीमेंट के खबे लगाने का कहा मौके पर हल्का पटवारी सौरभ सरपंच सतीश तिवारी सचिव अशोक श्रीवास्तव भैरव प्रसाद विश्वकर्मा लीलाधर लोधी अखिल भारतीय किसान सभा भूरा वर्मा अमृत सरोवर तालाब पर किया गया था अतिक्रमण ग्राम वासियों और जल ज्योति स्व सहायता समूह महिला सदस्यों द्वारा की गई थी शिकायत जिसे आज मौका पर पहुंच कर हटाया गया और चूने के निशान लगाए गए ।