33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन,थाना करेली अंतर्गत 54 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर,अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन,

थाना करेली अंतर्गत 54 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, साथ ही नशे का कारोबार एवं सेवन करने वालों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।

थाना करेली अंतर्गत 54 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार -थाना करेली पुलिस द्वारा दिनांक 12.04.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी एक व्यक्ति ग्राम शाहपुर में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है जो बडी मात्रा में अपने पास शराब रखे हुए है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी दौलत सिंह पिता रामकिशन लोधी,उम्र 65 साल निवासी शाहपुर से 54 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को गिरप्तार जाकर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 315/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक, प्रियंका केवट, सउनि शिशुपाल सिंह प्र आरक्षक अनुराग एवं मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Aditi News

Related posts