जुदा होने से पूर्व रंगरेलियां
यूपी के फर्रुखाबाद में मौत से पूर्व दिलचस्प मामला सामने आया है. ग्रामीणों की माने तो जुदा होने से पहले प्रेमी युगल ने रंगरेलियां मनाई! घटना को देखने से ऐसा लग भी रहा है. मरने से पूर्व किशोरी ने लिपस्टिक लगाकर माथे पर सिंदूर लगाया और बिछिया पहनकर गले में मंगलसूत्र डाला. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया लड़की अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर लेटी थी. पुलिस को घटनास्थल से सामान रखने वाला झोला सिंदूर की डिब्बी, कंगन सल्फास के दो खाली पाउच, किशोरी का छोटा मोबाइल फोन शनी का एंड्राइड मोबाइल फोन आदि सामान मिला है।
अनुमान हैं प्रेमी युवा एकांत में अधबने मकान के कमरे में पहुंच गए थे. मकान किसी पुलिस वाले का बताया गया दोनों ने सल्फास की करीब 30 गोलियों को प्लास्टिक के गिलास में घोल कर पी ली. घातक जहर के तेज असर से किशोरी ने तुरंत ही दम तोड़ दिया. किशोर तड़पता हुआ कमरे से बाहर निकाला उसने भी हैंडपंप के निकट अंतिम सांस ली. घटना के विभिन्न पहलुओं की तफ्तीश पुलिस कर रही हैं।