जनपद पंचायत चावर पाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिल गंवा के आंगनवाड़ी भवन में लगातार आव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है l यहां के निवासियों ने बताया कि यहां पर जो आंगनवाड़ी भवन बना हुआ है वह एकदम जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है lऔर यहां पर बकरियां ने भी अपना निवास स्थान बना लिया है l यहां के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायका सेवानिवृत हो चुकी है l आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अंधकार में समझ में आने लगा है l आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सेवा निवृति पिछले 4 माह पहले बताया बताया जा रहा है l
रिपोर्टर भागीरथ तिवारी