23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर ग्राम पंचायत बिल गंवा के आंगनवाड़ी भवन बना बकरियों का अड्डा

जनपद पंचायत चावर पाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिल गंवा के आंगनवाड़ी भवन में लगातार आव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है l यहां के निवासियों ने बताया कि यहां पर जो आंगनवाड़ी भवन बना हुआ है वह एकदम जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है lऔर यहां पर बकरियां ने भी अपना निवास स्थान बना लिया है l यहां के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायका सेवानिवृत हो चुकी है l आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अंधकार में समझ में आने लगा है l आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सेवा निवृति पिछले 4 माह पहले बताया बताया जा रहा है l

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी

Aditi News

Related posts