मूंग खरीदी का भुगतान न होने पर नाराज किसानों ने सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ तहसील साईखेडा के बैनर तले किसानों ने मूंग खरीदी का भुगतान न होने पर तहसीलदार महोदय साईं खेड़ा को तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया कि मूंग खरीदी समर्थन मूल्य पर हुई थी जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जबकि सात दिबस में भुगतान होना चाहिए था परंतु 40 दिन से ऊपर हो गये है अभी तक भुगतान नहीं हुआ है जिसका शीघ्र भुगतान कराया जाए साथ ही अघोषित बिजली कटौती बंद हो आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के पश्चात तहसील कार्यकारिणी की बैठक संपन्न की अनुराग चौकसे जी के मैरिज गार्डन में ज्ञापन एवं बैठक में इनकी रही उपस्थिति संभागीय सदस्य विजय मालपानी तेजसिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जिला मीडिया प्रभारी नितिन तिवारी तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत मंत्री विश्वनाथ शर्मा उपाध्यक्ष ललित अवस्थी तहसील मीडिया प्रभारी कुंअर लाल पटेल तहसील प्रभारी अनुराग चौकसे नगर अध्यक्ष चिंटू बोहरे माखन लाल अग्रवाल महेंद्र सिंह पटेल हेमराज लोधी सुप्यार सिंह राजपूत छोटू प्रजापति किसान बंधु उपस्थित रहे ।