अनिल राय बने पेंशनरों के अध्यक्ष
नरसिंहपुर-आज तुलसी मानस प्रतिष्ठान में म.प्र.पेंशनर समाज तहसील शाखा नरसिंहपुर की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें वरिष्ठ संरक्षक श्रीमान सी.एस. तिवारी, ई. सुनील कोठारी, ई. अरविंद शुक्ला एवं श्री एस. के. चतुर्वेदी प्रांतिय काय॔कारी अध्यक्ष की उपस्थिति में विषयान्तग॔त चर्चा प्रारंभ की गई। तहसील शाखा के पूर्व पदाधिकारियों में कमी आना व वत॔मान अध्यक्ष श्री शर्मा जी द्वारा उनके अस्वस्थ होने के कारण व 7 वर्ष से एक ही पद पर होने पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस परिस्थितियों में नई काय॔कारणी का गठन किया गया। जिसमें सव॔ सम्मानित से अध्यक्ष पद हेतु श्री अनिल राय जी का नाम प्रस्तावित किया गया और सभी के द्वारा उन्हें निर्विरोध तहसील शाखा नरसिंहपुर का अध्यक्ष चुन लिया गया। सभी संरक्षक व अपार भीड़ के साथ सभी सदस्यों ने दोनों हाथ उठाकर उनका सम॔थन कर बधाईयां दी । संरक्षकों व अन्य सदस्यों द्वारा उद्बोधन देते हुऐ संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया । नव नियुक्त अध्यक्ष श्री अनिल राय ने अपने उद्बोधन में सभी का धन्यवाद करते हुऐ सभी को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। काय॔क्रम का संचालन श्री सी.बी.शर्मा द्वारा किया गया। आभार प्रद॔शन कर काय॔क्रम सफल सम्पन्न हुआ