19.1 C
Bhopal
December 3, 2023
ADITI NEWS
शिक्षा

दीक्षांत समारोह में अनुज्ञा 5 गोल्ड मेडल विजेता

दीक्षांत समारोह में अनुज्ञा 5 गोल्ड मेडल विजेता

रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर के 35 वें दीक्षांत समारोह मे एम आई एम टी कॉलेज नरसिंहपुर की शैक्षणिक सत्र 2020 की छात्रा अनुज्ञा साहू को एम एस सी रसायनशास्त्र की प्रावीण्य सूची मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगु भाई पटेल, म. प्र. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र द्वारा 5 गोल्ड मेडल प्रदान किये गये । उल्लेखनीय है कि अनुज्ञा साहू नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक कैलाशचंद्र साहू एवं श्रीमती सरोज साहू की सुपु़त्री है। अनुज्ञा की इस उपलब्धि पर एम आई एम टी कॉलेज के चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी, संस्था प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस एन राव सहित सभी शुभचिंतको ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की ।

Related posts