आर्यिका रत्न श्री मृदुमती माताजी के सानिध्य में हटा में मनाया जाएगा 11 अगस्त मुकुट सप्तमी को भगवान श्री पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव
बड़े ही हर्ष का विषय है हमारे नगर में विराजमान समाधि सम्राट आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी से दीक्षित परम् शिष्या आर्यिका श्री का रत्न 105 मृदुमति माता जी आर्यिका श्री 105 निर्णयमति माता जी के परम सानिध्य में मुकुट सप्तमी 11 अगस्त दिन रविवार को सुबह ठीक 6.30 बजे से 23वें तीर्थंकर श्री भगवान पार्श्वनाथ जी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री पार्स्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर जी मे मूलनायक 23 वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान जी सहित 23 प्रतिमा जी का होगा महमस्तिकाभिषेक एवं लाडू सजाओ प्रतियोगिता एवं भगवान पार्श्वनाथ भगवान को लाडू चढ़ाया जाएगा एवं रात्रि 7 बजे भगवान आरती चालीसा एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न होगा समस्त कार्यक्रम संगीतमय सम्पन्न होंगे हटा सकल दिगम्बर जैन समाज ने आसपास के श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।