24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

पैट्रोल पंप में गबन करने वाला अटैंण्डेट/कैशियर पुलिस गिरफ्त में

पैट्रोल पंप में गबन करने वाला अटैंण्डेट/कैशियर पुलिस गिरफ्त में

थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि आज दिंनाक 12-11-24 केा रमेश गिरी गोस्वामी निवासी संजय नगर अधारताल ने लिखित शिकायत की कि वह सिटी फ्यूल पेट्रोल पम्प पुल नम्बर 2 के पास नार्थ सिविल लाईन में मैनेजर के पद पर कार्यरत है सबरजीत सिंह मोखा निवासी पचपेढ़ी पेट्रो पम्प के मालिक है उक्त पेट्रोल पम्प में रोहित कुमार काछी निवासी वार्ड नम्बर 4 सिहोरा वर्तमान पता कंचनपुर पावर हाउस पोस्ट आफिस के बाजू से पम्प अटेण्डेट है जो रात्रि कालीन डियूटी में केशियर का काम भी देखता है जिसका कार्य पेट्रोल पम्प मे आने वाली गाड़ियों में डीजल पेट्रोल भरना एवं उनसे आनलाईन एवं केश रूपये प्राप्त करना तथा सुवह जमा करना होता है जिसकी डियूटी रात 10 बजे से सुवह 6 बजे तक रहती है लगभग एक वर्ष से पेट्रोल पम्प के केस बाउचर में गड़बड़ी समझ आ रही थी इस कारण वह प्रतिदिन का हिसाब स्वतः देखने लगा था दिनंाक 11-11-24 केा उसे रोहित कुमार ने अपना हिसाब दिया, उसने चैक किया तो रोहित द्वारा दिये बाउचर मे 2 पर्चियां डुप्लीकेट पाई गयीं जो एक 4 हजार रूपये वं दूसरी 1500 रूपये की थी। रोहित से डुप्लीकेट कॉपी लगाने के सम्बंध मे ंपूछने पर कबूल किया कि मैं पिछले 4 महिने से एैसा करता आ रहा हूॅ अभी तक लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये की राशि का गबन कर चुका हूॅ रोहित काछी पेट्रोल पम्प पम्प में आने वाली गाड़ियों में डीजल पेट्रोल भरता था और जो व्यक्ति आनलाईन डीजल पेट्रोल भरवाते है उनकी पेमेण्ट की रसीद मर्चेन्ट कापी एवं डुप्लीकेट कापी बाउचर में लगा देता था ओर उक्त नगद राशि अपने उपयोग में लेकर खर्च कर देता था जब उसके द्वारा हिसाब किया गया तो अभी तक रोहित काछी द्वारा लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये की राशि का गबन किया गया है।

 

शिकायत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर शिकायत पर आरोपी रोहित काछी के विरूद्ध धारा 316(4), 318(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी(भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर लगायी गयी। टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी रोहित काछी उम्र 19 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये गबन किये हुये रूपयों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

Aditi News

Related posts