जितेंद्र दुबे शाहनगर
आयुषी सिंह का नवोदय मे चयन
शाहनगर । नगर के बी पी मैमोरियल की हायर सेकेन्ङरी विद्यालय मे अध्ययन कक्षा 5वीं की छात्रा आयुषी सिंह का नवोदय विद्यालय मे चयन होने से विद्यालय परिवार ने आयुषी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आयुषी शाहनगर सदर पटवारी प्यारे सिंह जो शाहनगर विकासखन्ङ के ही हरदुआ मैमारी के निवासी है एवं आयुषी की मां श्री मति शोभा रानी सामान्य ग्रहणी है इस सफलता पर आयुषी ने भास्कर से बताया की मेरी मां ही सुबह से पढने के लिये प्रेरणा देती थी और विद्यालय से मिला होमवर्क पर नजर रखती थी और उसे पूरा कराती थी । इस अवसर पर विद्यालय परिवार मे विद्यालय संचालक सौरव ताम्रकार प्राचार्य इंन्द सिंह प्रधानाचार्य रामप्रताप विश्वकर्मा समस्त स्टाप ने बधाई दी है