15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
देशधर्म

बागेश्वर साहित्य परिषद साले चौका की काव्य गोष्ठी संपन्न

बागेश्वर साहित्य परिषद साले चौका की काव्य गोष्ठी संपन्न

सालीचौका रोड बागेश्वरी साहित्य परिषद साली चौका की मासिक कवि गोष्ठी संपन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सतीश तिवारी नरसिंहपुर द्वारा दीप अगरबत्ती द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर विधि बात गोष्ठी की शुरुआत हुई गोष्ठी का संचालन मंच संचालन साहित्यकार संतोष अग्रवाल सागर साली चौका लघु कथा के माध्यम से एवं कविता पाठ कर माहौल को साहित्य में बनाया साहित्यकार दीपक गुप्ता दीप ने शानदार गीत पढ़कर सभी को आनंद किया साहित्यकार महेश वर्मा इंकलाब द्वारा भी किसान की रचना पढ़कर तालियां बटोरी पुरुषोत्तम मुख्तियार द्वारा गाय की सुंदर रचना पाठ कि या वृक्ष मित्र संस्था के प्रमुख योगेंद्र सिलावट शिक्षक द्वारा पर्यावरण की शानदार रचना पाठ किया वीरेंद्र वर्मा प्राचार्य द्वारा अपनी बात रखी परिषद के अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा द्वारा अच्छी कविता पाठ किया मुख्य अतिथि द्वारा शानदार गजल गजल पढ़कर माहौल को खुशनुमा बनाएं देवेंद्र पटेल की उपस्थिति रही अध्यक्ष द्वारा आभार के साथ योगेंद्र मां साहब के निवास पर गार्डन में गोष्ठी संपन्न हुई सभी साहित्यकारों का उपहार देकर सम्मानित किया।

Aditi News

Related posts