25.1 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

चित्रा दीदी का बागेश्वरी साहित्य परिषद ने किया सम्मान

चित्रा दीदी का बागेश्वरी साहित्य परिषद ने किया सम्मान

सालीचौका। बागेश्वरी साहित्य परिषद सालीचौका की मासिक कवि गोष्ठी में सेवानिवृत्ति शिक्षिका श्रीमती चित्रा दीदी जी का सम्मान पत्र शाल श्रीफल देकर सभी कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सम्मान किया गया मासिक गोष्टी में सर्वप्रथम धनराज जी द्वारा मां सरस्वती की वंदना इसके पश्चात दीपक गुप्ता ने बेटी है नी र नर्मदा का कविता पाठ किया अगले क्रम में पुरुषोत्तम मुख्तियार ने शानदार रचना पाठ किया इसके उपरांत मंच के संचालक कवि गोष्ठी के संचालक संतोष अग्रवाल सागर द्वारा संचालन करते हुए लघु कथा के माध्यम से लघु कथा पढ़कर हास्य व्यंग्य का माहौल बनाया वृक्ष मित्र संस्था के योगेंद्र जी द्वारा चित्रा दीदी द्वारा किए गए शिक्षा क्षेत्र के कार्यों का वर्णन किया उसके पश्चात उमाशंकर राय उमाशंकर पांडे द्वारा अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की इसके उपरांत चित्रा दीदी द्वारा शिक्षण कार्य कार्यकाल में बच्चों को कैसे मोटिवेट किया इस पर प्रकाश डाला नन्ही कवित्री गरिमा विश्वकर्मा द्वारा बेटियों पर शानदार रचना प्रस्तुत की सभी उपस्थित कवियों ने अपनी अपनी बात रखी ।

Aditi News

Related posts