जिला स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन
रायसेन बरेली । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वधान में अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन जन भागीदारी के अध्यक्ष श्री संदीप चौहान जी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज दुबे जी के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय बरेली ,शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज, शासकीय महाविद्यालय ओवेदुल्लागंज, शासकीय महाविद्यालय मंडीदीप, अचीवर्स कॉलेज बाड़ी की टीमों ने भाग लिया ,बरेली की टीम ने फाइनल मुकाबले में औवेदुल्लागंज की टीम को 31/30 पॉइंट बनाकर जीत दर्ज की , औवेदुल्लागंज से डॉक्टर सुमित सिंह , गैरतगंज श्री संदीप भावसार मंडीदीप से श्री कुलदीप तोमर जी , बाड़ी से श्री हेमेंद्र जी जनभागिदारी सदस्य आगम जैन उपस्थित रहे , इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा संपन्न किया गया एवं इस आयोजन को सफल बनाने में बनाने में महाविद्यालय परिवार के समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।