बरमान नर्मदा तट पर सम्मान समारोह सम्पन्न
लगातार छठवे बर्ष हुआ कार्यक्रम सम्पन्न बरमान नर्मदा तट पर आइसना पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जबलपुर, शहडोल ,रीवा तीनों संभागों के हेड देश न्यूज़ चेनल के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में रहे ,विनय डेविड आइसाना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता साफ़ सुधरी और सामाजिक रहना चाहिए श्री डेविड ने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संगठन प्रदेश में किस तरह कार्य कर रहा है । लगातार छठवे बर्ष हुआ कार्यक्रम सम्भागीय आइसना पत्रकार संगठन का, लगातार छठवा सम्मान समारोह बरमान में संपन्न हुआ,,हर बर्ष फरवरी के माह में किया जाता इस बार अनेक लोगों का सम्मान किया जाए जिसमें नरसिंहपुर से ज्योतिषआचार्य पंडित रामकुमार दुबे है शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने वाले केशव स्थापक गौ सेवा में गोलू गुप्ता सालीचौका वृक्षारोपण में,योगेंद्र सिलावट एवं दीपक जी वही बरमान से मूलचंद सेन, करेली में विख्यात समाजसेवी हरदम गरीबों का सहयोग करने वाले निर्मलजीत मुटरेजा एवं हरिओम ममार बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा ठाकुर पत्रकारिता जगत से भागीरथ तिवारी फुटपाथ दुकानदारों की आवाज अनिल गुप्ता का भी सम्मान किया गया गया ,, यह कार्यक्रम 11फरवरी दिन रविवार में किया गया, जिसमें जिले से जुड़ी हुई महान हस्तियों का सम्मान किया ,, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश लोधी शालिग्राम राजपूत सुधीर मामू,,गोविन्द गौतम संजय मेहरा गोविंद चौरसिया,मनोज शुक्ला ,सुभाष तेनगुरिया रोहित रजक, दशरथ पटेल ,लीलाधर लोधी सचिन जोशी,गीत गोविंद पटेल , स्वंत्रत पटेल ,का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम को जबलपुर से आये प्रदेश संगठन मंत्री प्रशांत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद कौरव गौरव रैकवार एवं संभागीय अध्यक्ष मनजीत छाबड़ा ने मंच संचालन किया एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष राजेश लोधी द्वारा किया गया l कार्यक्रम के बाद दाल बाटी का आयोजन रेवांचल भोजनालय के द्वारा किया गया lकार्यक्रम के दौरान के दौरान आमंत्रित अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर माला पहनकर किया गया l