21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
Uncategorized

बसंत धाकड़ मित्र मंडल ने किया बूथ अध्यक्षों का भव्य स्वागत

बूथ अध्यक्षों का तिलक लगाकर हर फूल मालाऐ डालकर, बसंत धाकड़  मित्र मंडली ने किया भव्य स्वागत

AkramKhan

देवरी रायसेन__ भाजपा संगठन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। और सभी बूथ अध्यक्षों का गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की सहमति से बारखंदा निवासी आयुष पटेल गोलू को बूथ अध्यक्ष बनाया गया है।
जिनका स्वागत बूथ प्रभारी बसंत धाकड़ केसर सिंह राजपूत, नरेंद्र जैन ,अजय पांडे, खुमान पटेल ,लखन मेहरा, द्वारा तिलक लगाकर फूल मालाए डालकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
इसी कड़ी में बूथ अध्यक्ष- ग्राम इमलिया में महेंद्र पटेल, और चिकली में देवेंद्र पटेल, कटक में गोपाल साहू, और जमानिया में मोनू दुबे, का भी भव्य स्वागत बसंत धाकड़ एवं मित्र मंडली ने फूल मालाए डालकर स्वागत किया ।

Aditi News

Related posts