माँ सरस्वती का पूजन कर मनाई बसंत पंचमी
आज दिनाक 3 फरवरी 2025 को अमन सदभावन शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति प्रदेश कार्यालय मे दिव्यांग बच्चों ने मा सरस्वती की स्तुति करते हुए बसंत पंचमी मनाई प्रसादी वितरण की गई कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर श्रीमती लक्ष्मी मोरे अनिता श्रीमती अनिता अहीरवार श्रीमती सुनीता नरवरे सादिका आदि शामिल रहे ।